कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रदेश सरकार की विदेश मंत्रालय से अपील, प्रज्जवल रेवन्ना का राजनायिक पोर्सपोर्ट रद्द करें

Published : May 23, 2024, 12:26 PM ISTUpdated : May 23, 2024, 12:36 PM IST
prajwal karnataka .jpg

सार

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना के मामले में कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि आरोपी का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। 

नेशनल डेस्क। लोक चुनाव के बीच कर्नाटक में प्रज्जवल रेवन्ना मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर कभी कर्नाटक सरकार, कभी भाजपा के बीच जुबानी हमले होते रहते हैं। वहीं अब कर्नाटक सरकार ने प्रज्जवल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को लेकर सवाल खड़ा किया है। कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर प्रज्जवल रेवन्ना का राजनयिक पास्पोर्ट कैंसिल किए जाने की अपील की है। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो जारी किए जाने के साथ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जर्मनी पलायन की है चर्चा
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्जवल रेवन्ना के विदेश भाग जाने के बाद से उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि केस खुलने के बाद से वह जर्मनी भाग गया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। प्रज्जवल रेवन्ना के पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय से करना प्रकरण की कार्रवाई को गति देने के जैसा है। 

पढ़ें सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्ज्वल रवन्ना को एक और लुकआउट नोटिस जारी, SIT भी जांच को घर पहुंची

सिद्धारमैया ने पीएम को लिखा था पत्र
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि ये बेहद शर्मनाक घटना है। इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पत्र में ये भी लिखा है आरोप सिद्द होने की खबर सामने आने के बाद और  आपराधिक मामला दर्ज होने के पहले देश छोड़ने के लिए राजनयिक पासपोर्ट का ही इस्तेमाल किया  गया है। प्रज्वल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। 

विदेश मंत्रालय से अपील
कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख अपील की है कि प्रज्जवल रेवन्ना राजनयिक पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाए। पासपोर्ट रद्द होने के बाद आरोपी को मजबूरी में अपने देश लौटना पड़ेगा। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल