
Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के वाहन पर पिछले 9 महीनों में 7 बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के चालान कटे हैं। इनमें ज्यादातर मामले सीट बेल्ट न लगाने से जुड़े थे। इसी वजह से उन पर कुल 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे उन्होंने जमा भी कर दिया है। ये उल्लंघन बेंगलुरु के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरों में रिकॉर्ड हुए थे। यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब हाल ही में राज्य सरकार ने लंबित ट्रैफिक चालानों पर 50% छूट देने का ऐलान किया था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कार बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर चर्चा में है। बता दें कि बीते 9 महीनों में उनकी गाड़ी पर 7 बार चालान काटा है। इनमें से ज्यादातर मामले उस वक्त के हैं, जब सीएम सीट बेल्ट लगाना भूल गए थे। इस वजह से उन पर कुल 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सिद्धारमैया की आधिकारिक गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर को बेंगलुरु के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरों ने नियम तोड़ते हुए रिकॉर्ड किया। इनमें 6 मामले सीट बेल्ट न पहनने से जुड़े थे, जबकि एक मामला जुलाई में केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के पास एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का है। हालांकि, अधिकारियों ने यह जुर्माना माफ कर दिया है। यही वजह है कि यह मामला अब और सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में फटा बादल, नौगांव में घरों में घुसा मलबा, कई गाड़ियां बहकर बर्बाद
इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों पर ओवरस्पीडिंग का 8 लाख रुपये का चालान लगाया गया है। इस मुद्दे पर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा, “हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे, लेकिन सोचिए, गरीब लोग इतना भारी जुर्माना कैसे भर पाएंगे?” उन्होंने सवाल उठाया कि ट्रैफिक चालानों की इतनी ऊंची रकम आम जनता पर बोझ बन रही है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.