बाल-बाल बचे डीके शिवकुमार, हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, कॉकपिट का शीशा टूटा

कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया, जिससे उसके कॉकपिट का शीशा टूट गया। इस कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

बेंगलुरु: कांग्रेस कर्नाटकअध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता हेलीकॉप्टर से कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे। तभी हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पक्षी टकरा गया और उसके कॉकपेट का शीशा टूट गया।

शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु के जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन तभी एक पक्षी उससे टकरा गया। इसके कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।

Latest Videos

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित

हादसे के वक्हेत लीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ न्यूज चैनल का पत्रकार भी मौजूद था, जो उनका इंटरव्यू ले रहा था। सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सुबह बेंगलुरु के एक होटल में पार्टी के घोषणापत्र लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर चुनावी रैलियों के लिए रवाना हो गए।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान

बता दें कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होने हैं। 13 मई को चुनाव के नतीजे के सामने आएंगे। कर्नाटक चुनाव में 2,613 प्रत्याशियों में से 2,427 पुरुष, 184 महिलाएं और 2 अन्य हैं। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में बीजेपी से 224, कांग्रेस से 223 (मेलुकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के समर्थन को लेकर), जेडीएस से 207, आम आदमी पार्टी से 209, बहुजन समाज पार्टी से 133, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से 4, जनता दल यूनाइटेड से 8 और एनपीपी से 2 हैं। इसके अलावा, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUP) से 685 और 918 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस ने लिया है बजरंग बली को ताले में बंद करने का फैसला, पहले प्रभु राम से थी तकलीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal