
बेंगलुरु। अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात कांग्रेस विधायक राजू कागे ने फिर जहर उगला है। वह कर्नाटक के बेलगावी से विधायक हैं। उन्होंने कहा, "मोदी मर जाएं तो क्या होगा"। इस बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस 'प्रधानमंत्री को मरा हुआ' देखना चाहती है। राजू कागे वही हैं, जिन्होंने कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडी(एस) नेता कुमारस्वामी को काला भैंसा कहा था।
राजू कागे एक सभा में भाजपा और युवाओं द्वारा 'मोदी-मोदी' नारे लगाने की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं भी एक ग्रेजुएट हूं, मेरे पास दिमाग भी है और क्या मैं एक बुद्धिमान हूं? मुझे विश्वास है कि मैं भी देश अच्छे से चला सकता हूं, अगर कल मोदी मर गए तो कोई और पीएम नहीं बनेगा? 1.4 करोड़ की आबादी है क्या कोई नहीं है जो पीएम बनें?"
राजू कागे के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक भाजपा ने अपने एक्स हैंडल से इस मामले में पोस्ट किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस "प्रधानमंत्री को मरा हुआ देखना" चाहती है। भाजपा ने पोस्ट किया, "कांग्रेस विधायक राजू कागे ने एक बार फिर अपनी बेकाबू जुबान निकाली है। अगर आलोचना करने के लिए चीजें नहीं हैं तो कायर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौत चाहते हैं। मोदी को 140 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद मिला हुआ है। कांग्रेसी जितना अधिक उनकी मौत चाहेंगे वह उतनी ही अधिक आयु तक जीवित रहेंगे।"
विवादित बयानों के लिए कुख्यात हैं राजू कागे
बता दें कि राजू कागे अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने बेलगावी के कागवाड़ा में एक सभा में मतदाताओं को खुली धमकी दी है। राजू कागे ने कहा, "मुझे 400 वोट कम मिले। मुझे मंगावती, शूलू में कम वोट मिले। शाहपुरा के बारे में भूल जाओ। मैं इसके बारे में बहुत बात नहीं करता। अगर मैं ऐसा करूंगा तो मेरे मुंह में कीड़े पड़ जाएं। अगर मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले तो हम आपका बिजली कनेक्शन काट देंगे। इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा।"
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने लोगों को धमकाया, 'तय करो कांग्रेस की जीत, नहीं तो...' , देखें वीडियो
राजू पहले भाजपा में थे। 2019 में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने पहले पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वह आलीशान जिंदगी जीते हैं। विमान में यात्रा करते हैं और 4 लाख रुपए का सूट पहनते हैं। राजू कागे ने जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था "आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार पोशाक बदलते हैं। अरे, वह गोरे और सुंदर हैं, इसलिए वह लगातार पोशाक बदलते हैं। आप (एचडी कुमारस्वामी) दिन में 100 बार नहाओ फिर भी काला भैंसा ही बने रहोगे।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.