भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल 'SMART' लॉन्च

भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ने वाली है। डीआरडीओ ने सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल 'SMART' लॉन्च किया है। यह नेक्स्ट जेनरेशन की हल्के वजन वाली टॉरपीडो डीलिवरी सिस्टम है।

Yatish Srivastava | Published : May 1, 2024 11:03 AM IST

नेशनल डेस्क। भारत अपने डिफेंस सिस्टम को लगातार मजबूत बना रहा है। आर्मी, एयरफोर्स के साथ ही नेवी को भी लगातार मजबूती प्रदान की जा रही है। इस कड़ी में डीआरडीओ ने सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट (SMART) लॉन्च किया है। ओडिशा में इस हाईटेक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह नेक्स्ट जेनरेशन का सेना का हल्के वजन वाला टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम है। इसे भारतीय नौसेने के पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को देखते हुए डिजाइन और विकसित किया गया है।

डीआरडीओ ने आज किया परीक्षण
इस सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर डीओरडी ने आज सुबह करीब 8.3 बजे किया है। हल्के टॉरपीडो की सामान्य सीमा से अधिक अधिक बढ़ाने के लिए इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। इसे कनस्तर आधारित प्रणाली के रूप में डेवलप किया गया गया है। यह मूल रूप से पैराशूट प्रणाली पर डेवलप किया गया है। सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट के परीक्षण के दौरान डीआरडीओ के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। परीक्षण से पहले मिसाइल का निरीक्षण भी अधिकारियों की ओर से किया गया। इसके बाद इसका सफल परीक्षण हुआ।

पढ़ें भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगा ये सीहॉक हेलीकॉप्टर, समुद्र के अंदर से लेकर दूर आकाश तक रखता है नजर

ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से किया लॉन्च
डीआरडीओ ने परीक्षण के दौरान मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया था। इस परीक्षण में इजेक्शन और स्पीड कंट्रोल जैसे कई सारी आधुनिक सुविधाएं भी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट मिसाइल के सफल परीक्षण के लिे डीआरडीओ को बधाई दी है। फिलहाल अभी इसका और ट्रायल किया जाएगा जिसके बाद इसे नौसेना के बेड़े शामिल कर लिया जाएगा।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Haridwar Flood : नदी में बहती दिखी कार, हरिद्वार में तबाही की 5 तस्वीरें देख हर कोई हुआ हैरान
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup