24 घंटे में कांग्रेस कर देगी अमेठी-रायबरेली सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

जयराम रमेश ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नामों की घोषणा 24 घंटे में होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे को इसके लिए अधिकार सौंपा गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इन दोनों सीटों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उतारे जाने की चर्चा है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले 24 घंटे में अमेठी और रायबरेली सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा।

एक सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा, " कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) को पूरा अधिकार सौंपा है कि वो जल्द से जल्द अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा करें। मेरा ये मानना है कि अगले 24 घंटे के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष इसकी घोषणा करेंगे। उम्मीदवारों को अंतिम रूप देंगे और उनका फैसला होगा।"

Latest Videos

प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में देर क्यों हो रही है? इस सवाल पर जयराम ने कहा, "कोई देरी नहीं हो रही है। क्या बीजेपी ने रायबरेली में अपने उम्मीदवार की घोषणा की है? अमेठी में स्मृति ईरानी हैं, क्योंकि वह वर्तमान सांसद हैं। रायबलेरी में भाजपा का उम्मीदवार कौन है? बताएं। डरा कोई नहीं है, समय है, बातचीत चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार सौंपा गया है। तीन तारीख तक, समय है। अगले 24-30 घंटे में नाम बता दिया जाएगा।"

एक और सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की है चर्चा

बता दें कि अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी ने हरा दिया था। वह एक और सीट केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे थे। वायनाड में राहुल गांधी को जीत मिली थी। 2024 के चुनाव में भी राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरे। यहां दूसरे चरण में मतदान हो गया है।

यह भी पढ़ें- दिग्गजों के सामने कौन: अपने ही नहीं दे रहे साथ, कैसे मनोज तिवारी का सामना कर पाएंगे कन्हैया कुमार

चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। दूसरी ओर प्रियंका गांधी के भी राय बरेली सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। वहीं, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने लोगों को धमकाया, 'तय करो कांग्रेस की जीत, नहीं तो...' , देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat