ध्रुव राठी ने कौन से वायरल पोस्ट पर निकाली अपनी भड़ास, पाकिस्तान एंगल पर गए बौखला, जानें पूरी बात

ध्रुव राठी अपनी बीजेपी विरोधी वीडियो को विषयों को लेकर मौजूदा वक्त में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल के कुछ दिनों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई वीडियो अपलोड किया है, जिस पर साफतौर पर पीएम मोदी को निशाना बनाया गया है।

ध्रुव राठी न्यूज। ध्रुव राठी अपनी बीजेपी विरोधी वीडियो को विषयों को लेकर मौजूदा वक्त में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल के कुछ दिनों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई वीडियो अपलोड किया है, जिस पर साफतौर पर पीएम मोदी को निशाना बनाया गया है। हाल ही में जर्मनी में रहने वाले भारतीय यूट्यूबर के निजी जीवन और परिवार के बारे में झूठी रिपोर्ट पेश की जारी है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी है और उसकी पत्नी, जूली लब्र एक पाकिस्तानी नागरिक है, जिसका नाम ज़ुलेखा है।

 

Latest Videos

 

ध्रुव राठी से जुड़े पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो और उनकी पत्नी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में कराची में डॉन दाऊद इब्राहिम के बंगले के अंडरवर्ल्ड में रहता है। यूट्बर ने पोस्ट पर कहा कि ये पूरी तरह से झूठ हैं। उन्होंने अपनी जर्मन प्रेमिका जूली लब्र से शादी की है। उन्होंने नवंबर 2021 में ऑस्ट्रिया के विएना में शादी कर ली।

ध्रुव राठी ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि ध्रुव राठी का जन्म रोहतक, हरियाणा, भारत में हुआ है। उन्होंने शुरुआती शिक्षा भारत में हासिल की है, जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी चले गए थे। वहीं वायरल हुए पोस्ट पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो का उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए वे ये फर्जी दावे फैला रहे हैं। मेरी पत्नी के परिवार को इसमें घसीटने के लिए आपको कितना हताश होना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें: Delhi school Bomb Threat: दिल्ली के इन बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास