ध्रुव राठी ने कौन से वायरल पोस्ट पर निकाली अपनी भड़ास, पाकिस्तान एंगल पर गए बौखला, जानें पूरी बात

Published : May 01, 2024, 02:37 PM ISTUpdated : May 01, 2024, 02:40 PM IST
 Dhruv rathee

सार

ध्रुव राठी अपनी बीजेपी विरोधी वीडियो को विषयों को लेकर मौजूदा वक्त में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल के कुछ दिनों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई वीडियो अपलोड किया है, जिस पर साफतौर पर पीएम मोदी को निशाना बनाया गया है।

ध्रुव राठी न्यूज। ध्रुव राठी अपनी बीजेपी विरोधी वीडियो को विषयों को लेकर मौजूदा वक्त में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल के कुछ दिनों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई वीडियो अपलोड किया है, जिस पर साफतौर पर पीएम मोदी को निशाना बनाया गया है। हाल ही में जर्मनी में रहने वाले भारतीय यूट्यूबर के निजी जीवन और परिवार के बारे में झूठी रिपोर्ट पेश की जारी है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी है और उसकी पत्नी, जूली लब्र एक पाकिस्तानी नागरिक है, जिसका नाम ज़ुलेखा है।

 

 

ध्रुव राठी से जुड़े पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो और उनकी पत्नी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में कराची में डॉन दाऊद इब्राहिम के बंगले के अंडरवर्ल्ड में रहता है। यूट्बर ने पोस्ट पर कहा कि ये पूरी तरह से झूठ हैं। उन्होंने अपनी जर्मन प्रेमिका जूली लब्र से शादी की है। उन्होंने नवंबर 2021 में ऑस्ट्रिया के विएना में शादी कर ली।

ध्रुव राठी ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि ध्रुव राठी का जन्म रोहतक, हरियाणा, भारत में हुआ है। उन्होंने शुरुआती शिक्षा भारत में हासिल की है, जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी चले गए थे। वहीं वायरल हुए पोस्ट पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो का उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए वे ये फर्जी दावे फैला रहे हैं। मेरी पत्नी के परिवार को इसमें घसीटने के लिए आपको कितना हताश होना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें: Delhi school Bomb Threat: दिल्ली के इन बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, देखें लिस्ट

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल
संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत