- Home
- National News
- भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगा ये सीहॉक हेलीकॉप्टर, समुद्र के अंदर से लेकर दूर आकाश तक रखता है नजर
भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगा ये सीहॉक हेलीकॉप्टर, समुद्र के अंदर से लेकर दूर आकाश तक रखता है नजर
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगा MH60R हेलिकॉप्टर
भारतीय नौसेना में MH60R हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया है। इस सीहॉक हेलीकॉप्टर से नौसेना में शामिल होने पर इंडियन नेवी की ताकत और बढ़ जाएगी। नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार की मौजूदगी में कोच्चि में आईएनएस गरुण समारोह में इसे इंडियन नेवी को सौंपा गया है।
सीहॉक हेलीकॉटर यानी शिकारी दिया है नाम
MH60R को सीहॉक हेलिकॉप्टर का नाम दिया गया है क्योंकि इसमें हाईटेक हथियार और सेंसर हैं। इसमें हाईटेक रडार, हेलफायर मिसाइलें, नाइट विजन इक्विपमेंट, एमके 54 टारपीडो औऱ रॉकेट आदि है। ये समुंदर में छिपी पनडुब्बी को भी खोजकर नष्ट करने में सक्षम है। इसे समुद्र के अंदर और बाहर युद्ध , सर्च, रेस्क्यू, मेडिकल आदि अभियान में प्रयोग कर सकते हैं।
अमेरिका से मंगाया गया ये खास हेलिकॉप्टर
MH60R हेलिकॉप्टर को अमेरिका से मंगाया गया है। वहां की डिफेंस कंपनी लॉकहीन मार्टिन कॉर्पोरेशन की ओर से तैयार किया गया ये मारक क्षमता से युक्त ये शिकारी हेलीकॉप्टर बेहद शानदार है। भारत ने 2020 में ऐसे 24 हेलिकॉप्टरों के लिए 2.6 अरब डॉलर की डील की थी। पुराने हेलिकॉप्टर हटाकर ये सीहॉक हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जाएंगे।
आईएनएस विक्रांत पर MH60R की तैनाती
MH60R हेलिकॉप्टर की तैनाती नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरिअर आईएनएस विक्रांत पर की जाएगी। इस हेलीकॉप्टर फ्रिगेट, कार्वेट या डेस्ट्रॉयर्स पर भी तैनात कर सकते हैं। ये हेलीकॉप्टर सबमरीन की खोज कर उसे खत्म भी कर सकता है।
270 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भरता है उड़ान
MH60R हेलिकॉप्टर के इंडियन नेवी में शामिल होने से समुद्री खतरे की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी। इस हेलिकॉप्टर 10433 किग्रा वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम है। इस शिकारी हेलिकॉप्टर की रफ्तार की बात करें तो एक बार में 870 किमी की दूरी तय कर सकता है और 270 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।