सूद, वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे। जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
CBI new Director appointment: सीबीआई को नया डायरेक्टर मिल गया है। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो का नया प्रमुख चुना गया है। सूद, वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे। जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। दो साल के लिए प्रवीण सूद को नियुक्त किया गया है। नए डायरेक्टर की नियुक्ति प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश की कमेटी ने की है।
तीन लोग थे रेस में, फाइनल हुए सूद
सीबीआई के अगले डायरेक्टर पद की रेस में तीन सीनियर आईपीएस के नाम शामिल थे। शनिवार को सेलेक्शन कमेटी ने तीनों नामों में प्रवीण सूद पर मुहर लगाई। प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना, सीनियर आईपीएस ताज मोहम्मद का नाम रेस में था।
कर्नाटक में चुनाव के पहले सुर्खियों में रह चुके
केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के होने वाले अगले निदेशक प्रवीण सूद कर्नाटक में पुलिस प्रमुख रहते हुए सुर्खियों में रह चुके हैं। बीते मार्च में वह सुर्खियों में तब आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था। डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर राज्य में भाजपा सरकार को बचाने के लिए काम करने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने डीजीपी सूद को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सूद बीजेपी के इशारे पर केवल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।
सूद को नालायक तक कह डाला था डीके शिवकुमार ने...
कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि डीजीपी प्रवीण सूद राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। बीते 14 मार्च को डीके शिवकुमार ने साफ कहा था कि हमारा डीजीपी नालायक है। वह इस पद के लायक नहीं हैं। आरोप लगाया कि प्रवीण सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर 25 केस दर्ज कराए हैं लेकिन बीजेपी के लोगों पर एक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। चुनाव आयोग में भी उन्होंने शिकायत करने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार राज्य में बनती है तो वह सख्त कार्रवाई डीजीपी के खिलाफ करेंगे।
यह भी पढ़ें:
जानिए कौन हैं सीबीआई के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद, 22 साल की उम्र में बन गए थे आईपीएस