कर्नाटक चुनाव 2023 में बेटे को टिकट न मिलने से दुखी ईश्वरप्पा को आया PM मोदी का फोन, VIDEO में देखें गदगद होकर क्या कहा

कर्नाटक भाजपा के सीनियर नेता ईश्वरप्पा शिवमोग्गा से अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने से दुखी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया। ईश्वरप्पा ने पीएम से कहा कि वह पार्टी की जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इसमें शिवमोग्गा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और भाजपा के सीनियर नेता के एस ईश्वरप्पा (K S Eshwarappa) के बेटे को टिकट नहीं दिया गया।

पार्टी के इस फैसले से ईश्वरप्पा दुखी थे, लेकिन लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन कॉल आ गया। इससे ईश्वरप्पा का चेहरा खिल गया। बातचीत के दौरान ईश्वरप्पा ने प्रधानमंत्री को आश्वसन दिया कि वह पार्टी की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। ईश्वरप्पा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

Latest Videos

 

 

चन्नबसप्पा ने शिवमोग्गा से दाखिल किया नामांकन
ईश्वरप्पा ने कहा, "मुझे खुशी है कि आपने मेरे जैसे एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता से बात की है।" नरेंद्र मोदी ने ईश्वरप्पा से वादा किया कि वह 28 अप्रैल को कर्नाटक आने पर उनसे मिलेंगे। शिवमोग्गा से भाजपा प्रत्याशी चन्नबसप्पा ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

ईश्वरप्पा ने बेटे के लिए मांगा था टिकट
बता दें कि ईश्वरप्पा कर्नाटक में भाजपा के बड़े नेता हैं। वह उपमुख्यमंत्री रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था। उन्होंने शिवमोग्गा से विधानसभा चुनाव में उन्हें मैदान में नहीं उतारने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'लकी' एंबेसडर में बैठ बेटे के नामांकन में पहुंचे येदियुरप्पा, खास है इस कार की कहानी

शिवमोग्गा से पांच बार विधायक रहे ईश्वरप्पा ने अपने बेटे के ई कांतेश के लिए इस क्षेत्र से टिकट मांगा था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ भी शिवमोग्गा से दावेदारी कर रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बुधवार को पार्टी छोड़ दी और JD(S) में शामिल हो गए। वह अब शिवमोग्गा विधानसभा क्षेत्र से JD(S) के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: केजीएफ बाबू के रेजिडेंस पर आईटी रेड, 5 हजार साड़ियां- दो हजार डिमांड ड्राफ्ट जब्त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान