सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले केजीएफ बाबू यानी युसुफ शरीफ के घर पर आईटी विभाग ने रेड डाली है। इस दौरान वहीं 1150 रुपए के करीब 2000 डिमांड ड्राफ्ट और 5000 साड़ियां जब्त की गई हैं।

IT Raid On KGF Babu Residence. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले केजीएफ बाबू यानी युसुफ शरीफ के घर पर आईटी विभाग ने रेड डाली है। इस दौरान वहीं 1150 रुपए के करीब 2000 डिमांड ड्राफ्ट और 5000 साड़ियां जब्त की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी डिमांड ड्राफ्ट्स पर उमराह फाउंडेश का नाम छपा है और यह केजीएफ बाबू के नाम पर गिफ्ट की गई है। यह रेड केजीएफ बाबू के चिक्कापेट स्थित घर पर डाली गई है।

1600 करोड़ की संपत्ति घोषित की है

केजीएफ बाबू की पत्नी ने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर नॉमिनेशन फाइल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। जानकारी के अनुसार आईटी ऑफिशियल्स ने पहले उनके मिलर रोड स्थित घर पर छापेमारी की है। इसके बाद उनके ऑफिस की भी तलाशी ली गई। यह रेड उनके नॉमिनेशन फाइल करने के कुछ ही दिनों बाद डाली गई है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 5 हजार सिल्क की साड़ियां मिली और 2000 डीडी भी जब्त किया गया है।

केजीएफ बाबू को नहीं मिला टिकट

केजीएफ बाबू कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं लेकिन उन्हें जब टिकट नहीं मिल पाया तो उन्होंने चिक्कापेट विधानसभा सीट से अपनी पत्नी को उम्मीदवार बना दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिल्क की यह साड़ियां और डीडी वोटरों में वितरित करने के लिए मंगाई गई थी। पिछले साल मई में भी केजीएफ बाबू के घर पर आईटी ने रेड डाली थी, तब उन पर कई तरह के आयकर घोटाले का आरोप लगा था। तब अधिकारियों ने उनके रूकसाना पैलेस पर छापा मारा था। जनवरी में केजीएफ बाबू को कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया क्योंकि उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था। तब उन्होंने कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 80 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की कनकपुरा सीट पर सांसद भाई डीके सुरेश ने भी किया नामांकन