Karnataka Election Results 2023 : सीएम बोम्मई समेत बीजेपी के 11 मंत्री जीते पर इतनों को करना पड़ा हार का सामना

Published : May 13, 2023, 06:41 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 06:59 PM IST
basavraj bommai karataka election bjp minsiters won loose

सार

कांग्रेस पार्टी यहां पूर्ण बहुमत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं बीजेपी से सीएम बसवराज बोम्मई समेत11 मंत्री जीते जबकि 11 को हार का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग डेस्क. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तस्वीर साफ हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी यहां पूर्ण बहुमत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं बीजेपी से सीएम बसवराज बोम्मई समेत11 मंत्री जीते जबकि 11 को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बीजेपी अपने एकमात्र दक्षिणी राज्य को खोने की तैयारी में है।

इतने मतों से जीते बोम्मई

सिहगांव निर्वाचन क्षेत्र से सीएम बसवराज बोम्मई 3 लाख 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। उनका वोट शेयर 54 प्रतिशत से ज्यादा रहा। वहीं बीजेपी के जिन मंत्रियों ने कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल की उनमें तीर्थहल्ली से ज्ञानेंद्र अरागा, गदग से सीसी पाटिल, ओउराड से प्रभु चौहान, यशवंतपुर से एसटी सोमशेखर, केआर पुरम से बयारती बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से गोपालैया, निप्पनी से शशिकला जोले, राराजेश्वरी नगर से मुनिरत्न और येल्लापुर से शिवराम शामिल हैं।

इन मंत्रियों को मिली हार

कर्नाटक में बीजेपी से जिन मंत्रियों का हार का स्वाद चखना पड़ा उनमें बीएस श्रीरामुलु, मधुस्वामी, गोविंदा काराजोल, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, एमटीबी नागराज, बीसी पाटिल, मुरुगेश नीरानी, केसी नारायणगोड़ा, बीसी नागेश और शंकर पाटिल के नाम शामिल हैं। बता दें कि शनिवार को वोट काउंटिंग की शुरुआत से ही कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली थी जिसके बाद से बैंगलोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था। 

इतनी सीटों पर कांग्रेस की जीत

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के मुताबिक शाम 6 बजे तक कांग्रेस 136 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें से 126 में उसने जीत दर्ज कर ली है। वहीं बीजेपी ने 60 और जेडीएस ने 15 सीटें जीत ली हैं। बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों पर मतदान हुआ इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत थी। ऐसे में कांग्रेस ने यहां एकतरफा बहुमत हासिल कर लिया है।

यह भी देखें : सच साबित हुई कर्नाटक इलेक्शन 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी, ज्योतिषी ने 31 मार्च को ही कह दिया था- मई का महीना बीजेपी के लिए ठीक नहीं

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें..

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम