कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा CID के सामने होंगे पेश, POCSO मामले में होगी पूछताछ

Published : Jun 17, 2024, 09:06 AM ISTUpdated : Jun 17, 2024, 09:12 AM IST
BS Yediyurappa

सार

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) अपने खिलाफ दर्ज POCSO मामले में पूछताछ के लिए आज सोमवार (17 जून) की सुबह 11 बजे आपराधिक जांच विभाग (CID) के सामने पेश होंगे।

BS Yediyurappa Case: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) अपने खिलाफ दर्ज POCSO मामले में पूछताछ के लिए आज सोमवार (17 जून) की सुबह 11 बजे आपराधिक जांच विभाग (CID) के सामने पेश होंगे। बता दें कि बीते शुक्रवार 14 जून को कर्नाटक हाई कोर्ट ने POCSO मामले में CID को येदियुरप्पा को गिरफ्तार करने से रोक दिया। इसने येदियुरप्पा को 17 जून को CID के सामने पेश होने का भी आदेश दिया। 

इससे पहले BJP यूनिट के पूर्व अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि अनावश्यक रूप से कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने की कोशिश की, मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता, हर कोई सच्चाई जानता है। इस साजिश के पीछे शामिल लोगों को जनता सबक सिखाएगी।

17 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

आपराधिक जांच विभाग (CID) ​​की स्पेशल जांच टीम ने येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट का रुख किया था क्योंकि वह पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। पुलिस के अनुसार, येदियुरप्पा पर एक 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर POCSO अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसने आरोप लगाया था कि उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। वहीं येदियुरप्पा ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह कानूनी तौर पर मामला लड़ेंगे। उन्होंने हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर अग्रिम जमानत और FIR रद्द करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने की साजिश में शामिल निखिल गुप्ता को लाया गया US, कोर्ट में किया जाएगा पेश

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें