79 वर्षीय बीएस येदियुरप्पा देश के सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं। वह कर्नाटक बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता माने जाते हैं। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा को हटाकर बीजेपी ने बसवराज बोम्मई की ताजपोशी की थी।
नई दिल्ली। बीजेपी के सीनियर लीडर व चार बार कर्नाटक के सीएम रहे बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से सन्यास का ऐलान किया है। कर्नाटक चुनाव के ऐन वक्त पहले चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र को अपने गढ़ शिकारीपुरा से आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने का भी ऐलान किया है। जनता से उन्होंने बेटे के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आठ बार से चुनाव जीत रहे हैं येदियुरप्पा
शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र शिमोगा जिले में है। यहां से साल 1983 से येदियुरप्पा इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत रहे हैं। पूर्व सीएम व कर्नाटक के दिग्गज राजनीतिज्ञ येदियुरप्पा आठ बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा के साथ ही दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र को यहां से प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया है।
उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं, जिस तरह आपने मेरा समर्थन किया है, मैं आप सभी से भी विजयेंद्र का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि वह एक लाख से अधिक वोट हासिल करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सप्ताह में एक बार निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और लोगों से निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में दो लोग मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं और भाजपा अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
बीजेपी में सक्रिय हैं विजयेंद्र
बीवाई विजयेंद्र कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के कार्यकाल के दौरान भी सत्ता के महत्वपूर्ण फैसलों में योगदान देते रहे हैं। 79 वर्षीय बीएस येदियुरप्पा देश के सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं और 2014 में शिमोगा से लोकसभा सदस्य भी थे। उनके बेटे बीवाई राघवेंद्र ने 2014 में शिकारीपुरा से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट से मिली है येदियुरप्पा को राहत
कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली। येदियुरप्पा के खिलाफ करप्शन के मामलों में आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है। भूमि आवंटन घोटाले (Land Allocation Scam) में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भूमि आवंटन घोटाले में आरोपी येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफआईार को रद्द करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। पढ़िए पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:
देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी मिलने पहुंचे, इन हस्तियों ने दी बधाई