इधर SC से राहत, उधर राजनीति से सन्यास: जानिए कौन होगा पूर्व सीएम येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी

79 वर्षीय बीएस येदियुरप्पा देश के सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं। वह कर्नाटक बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता माने जाते हैं। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा को हटाकर बीजेपी ने बसवराज बोम्मई की ताजपोशी की थी। 

नई दिल्ली। बीजेपी के सीनियर लीडर व चार बार कर्नाटक के सीएम रहे बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से सन्यास का ऐलान किया है। कर्नाटक चुनाव के ऐन वक्त पहले चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र को अपने गढ़ शिकारीपुरा से आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने का भी ऐलान किया है। जनता से उन्होंने बेटे के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आठ बार से चुनाव जीत रहे हैं येदियुरप्पा

Latest Videos

शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र शिमोगा जिले में है। यहां से साल 1983 से येदियुरप्पा इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत रहे हैं। पूर्व सीएम व कर्नाटक के दिग्गज राजनीतिज्ञ येदियुरप्पा आठ बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा के साथ ही दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र को यहां से प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया है।

उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं, जिस तरह आपने मेरा समर्थन किया है, मैं आप सभी से भी विजयेंद्र का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि वह एक लाख से अधिक वोट हासिल करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सप्ताह में एक बार निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और लोगों से निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में दो लोग मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं और भाजपा अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

बीजेपी में सक्रिय हैं विजयेंद्र

बीवाई विजयेंद्र कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के कार्यकाल के दौरान भी सत्ता के महत्वपूर्ण फैसलों में योगदान देते रहे हैं। 79 वर्षीय बीएस येदियुरप्पा देश के सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं और 2014 में शिमोगा से लोकसभा सदस्य भी थे। उनके बेटे बीवाई राघवेंद्र ने 2014 में शिकारीपुरा से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।

सुप्रीम कोर्ट से मिली है येदियुरप्पा को राहत

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली। येदियुरप्पा के खिलाफ करप्शन के मामलों में आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है। भूमि आवंटन घोटाले (Land Allocation Scam) में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भूमि आवंटन घोटाले में आरोपी येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज एफआईार को रद्द करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी मुर्मु को यहां मिला महज 1 वोट, यशवंत सिन्हा की 3 राज्यों में नहीं हुई बोहनी, देखिए लिस्ट कहां-कौन भारी

Draupadi Murmu की पहाड़पुर से रायसीना हिल तक पहुंचने की अनकहीं दास्तां...आदिवासी बेल्ट की खुशी की क्या है वजह

देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी मिलने पहुंचे, इन हस्तियों ने दी बधाई

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News