Ranya Rao Case: रान्या राव के पुलिस अधिकारी पिता के खिलाफ जांच शुरू, क्या Gold Smuggling में की मदद?

Published : Mar 11, 2025, 01:56 PM IST
Ranya Rao

सार

Ranya Rao Gold Smuggling मामले में आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि क्या सोने की तस्करी में उनकी कोई भूमिका है। किस तरह प्रोटोकॉल उल्लंघन किया गया।

Ranya Rao Gold Smuggling Case: फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव की सोना तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई जांच उनके पुलिस अधिकारी पिता तक पहुंच गई है। रान्या के पिता के रामचंद्र राव आईपीएस अधिकारी हैं। पता चला है कि रान्या ने सोना तस्करी के लिए पिता को मिली प्रोटोकॉल सुविधा का गलत इस्तेमाल किया।

कर्नाटक सरकार ने सोना तस्करी मामले में रामचंद्र राव के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पता लगाया जा रहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल उल्लंघन किस तरह किया गया। इस बात की भी जांच की जा रही है कि रामचंद्र राव की क्या कोई भूमिका थी? पता लगाया जा रहा है कि रान्या राव को तस्करी करने में पुलिस अधिकारी की संलिप्तता है या नहीं।

3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुईं थी रान्या राव

कर्नाटक सरकार ने सोने की तस्करी मामले में रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोटोकॉल उल्लंघन की जांच शुरू की है। रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। वह दुबई से 14.8 किलो सोना लेकर आईं थीं।

रान्या की गिरफ्तारी के बाद दो अलग-अलग जांच शुरू की गई। एक जांच में पता लगाया जा रहा है कि रान्या ने किस तरह एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाया। दूसरी जांच में पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में पुलिसकर्मी किस हद तक शामिल हैं।

डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं रामचंद्र राव

रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं। वह कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। इस मामले में उनकी संलिप्तता की जांच हो रही है। इसके साथ ही CID के अधिकारी (Criminal Investigation Department) दूसरे पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video