प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ सकती है मुश्किलें, रद्द किया जा सकता है डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, सिद्धारमैया सरकार ने केंद्र को भेजा लेटर

कर्नाटक सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय को रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया था।

Prajwal Revanna sex scandal: कर्नाटक के हासन में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स वीडियो आने के बाद राजनैतिक तापमान बढ़ता ही जा रहा है। भगोड़े सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। जेडीएस सांसद को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद लेने के साथ अब प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कर्नाटक सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय को रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया था।

जयशंकर बोले-पासपोर्ट रद्द करने के लिए पुलिस या कोर्ट का रिक्वेस्ट चाहिए

Latest Videos

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि विदेश मंत्रालय को बीते 21 मई को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किए जाने का अनुरोध पत्र मिला है। मंत्रालय उस पर कार्यवाही कर रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जब्त करने की प्रक्रिया पासपोर्ट अधिनियम के तहत होती है। इसके लिए नयायिक अदालत या पुलिस के अनुरोध की जरूरत होती है। मंत्रालय को सिद्धारमैया सरकार की ओर से यह अनुरोध मिला है। इसलिए मंत्रालय पूरी प्रक्रिया का पालन करने तक पासपोर्ट रद्द नहीं कर सकता है। जयशंकर ने यह भी कहा कि जर्मनी यात्रा के लिए डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होल्डर को वीजा की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए कोई वीजा नोट नहीं जारी किया गया है।

वीडियो सामने आने के बाद विदेश भाग गया था प्रज्वल रेवन्ना

सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही एसआईटी ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया है। दरअसल, हासन में वायरल हुए करीब तीन हजार से अधिक सेक्स वीडियोस के सामने आने के बाद 27 अप्रैल को सांसद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया था। प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है। वह हासन से सांसद है। उसे पिता एचडी रेवन्ना, विधायक व पूर्व मंत्री हैं जबकि चाचा, एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व सीएम हैं।

यह भी पढ़ें:

राजकोट में TRP गेमिंग जोन में आग: 25 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे, मालिक सहित 3 अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts