PM ने बताया क्यों पाकिस्तान के परमाणु बम की बात कर रहे कांग्रेसी, क्यों आसानी से होता था आतंकी हमला

बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कांग्रेस के नेता क्यों पाकिस्तान के परमाणु बम की बात कर रहे हैं। उसके नाम पर डरा रहे हैं।

 

Vivek Kumar | Published : May 25, 2024 9:44 AM IST / Updated: May 25 2024, 04:43 PM IST

काराकाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता क्यों पाकिस्तान के परमाणु बम का जिक्र करते हैं। क्यों पहले पाकिस्तान से आतंकी आकर आसानी से हमला कर देते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, "4 जून की शाम होते-होते, बिहार में एक और काम होगा। आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे। कांग्रेस का शाही परिवार हार का ठीकरा मल्लिकार्जुन खरगे के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा। कांग्रेस, आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार खारिज कर चुका है।"

देश को डराते थे इंडी गठबंधन वाले

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों तक इनकी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। हालत ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है। ये इंडी गठबंधन वाले देश को डराते थे, 70 साल से डराते थे। क्या कहते थे अयोध्या में अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा, खून की नदियां बहेंगी। आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं। कोई बवाल हुआ क्या?"

उन्होंने कहा, “ये कहते थे जम्मू कश्मीर से 370 हटा तो ये पाकिस्तान में चले जाएंगे। अगर 370 हटा तो आग लग जाएगी, अगर 370 हटा तो देश में बम धमाके होंगे। भाती-भाती की धमकियां और डर पैदा करना। मोदी इनकी धमकियों से न डरा है और न कभी रूका है। धारा 370 हटा कि नहीं हटा। कहीं आग लगी क्या? कोई पाकिस्तान भाग गया क्या? देश में बम धमाके हुए क्या?”

नरेंद्र मोदी बोले- डरपोक है कांग्रेस

नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये डरपोक कांग्रेस, डरपोक आरजेडी वाले क्या कह रहे हैं। पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। डरो। डरा रहे हैं। खुद में मसाला खाली हो गया तो उधर का मसाला दिखाते हैं। इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला कर चले जाते थे। ये डरपोक लोगों के कारण। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा जाओ, घर में घुसकर मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।"

उन्होंने कहा,"इसी कांग्रेस और आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डराकर रखा। मोदी डरता नहीं है। आज नक्सलियों की पुरजोर सफाई चल रही है। यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे। ये कहते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाला तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे। मोदी डरता नहीं जिसने चोरी की है, गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहंशाह क्यों न हो उसको जेल जाना पड़ेगा। जेल की रोटी चबाकर ही उसकी जिंदगी पूरी होने वाली है।"

यह भी पढ़ें- इंडिया एलायंस पर गरजे पीएम, कहा- उन्हें अपने वोट बैंक के सामने मुजरा करना है तो करें, मैं एससी-एसटी, ओबीसी के साथ खड़ा रहूंगा

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा