सार
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के पाटली पुत्र में आज सभा के दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। कहा कि वे कुछ भी कर लें जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। ये भी कहा कि गरीबों के लिए नया घर बनेगा ये मोदी की गारंटी है।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं। पाटलीपुत्र में सभा के दौरान पीएम मोदी इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो वोट बैंक की राजनीति करते हैं। वे धर्म के आधार आरक्षण देना चाहते हैं लेकिन मैं ये बता दूं कि जब तक मोदी है ऐसा नहीं होने देगा। धर्म के आधार पर आरक्षण किसी को नहीं दिया जाएगा। इंडी गठबंधन भले अपने वोट बैंक वालों की गुलामी करे लेकिन मैं धर्म के नाम पर आरक्षण का समर्थन नहीं करूंगा।
इंडी एलायंस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया एलायंस वालों को अपने वोट बैंक वालों की गुलामी करना है तो करें, उनके सामने मुजरा करना है तो करें, लेकिन वह हमेशा एससी एसटी ओबीसी के साथ खड़े रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। वह धर्म के नाम पर आरक्षण का बंटवारा नहीं होने देंगे।
मनेर के लड्डू तैयार रखें
पीएम मोदी ने सभा में बैठे लोगों में जोश भरते हुए कहा कि लगता है कि सभी लोग मनेर के लड्डू खाकर सभा में आए हैं। उन्होंने कहा कि जो नहीं खाए हैं वे भी खाएंगे। चार जून के बाद मनेर के लड्डू बांटने की तैयारी करके रखें। चार जून के बाद मनेर के लड्डू बांटने और खाने के दिन आने वाले हैं।
मोदी 24x7 देश के विकास में लगा जबकि इंडी…
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी है जो 24x7 आपकी सेवा में लगा है, जो 24x7 देश को आगे बढ़ाने में दिनरात लगा है, जो 24x7 रेल और एवं अन्य व्यवस्थाओं और हाईटेक बनाने में लगा है वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन है जो केवल वोट बैंक की राजनीति करने में लगा है। कई परिवार को मिलाकर इंडी सत्ता में आने का प्रयास कर रहा है।
पांच साल में पांच पीएम देना चाह रहा इंडी
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन सत्ता हासिल करने के साथ पांच साल में देश को पांच पीएम देना चाहता है। ये लोग हैं भी कौन? इनमें एक गांधी परिवार का बेटा है , एक सपा परिवार का लाल, नेशनल क्रॉन्फ्रेंस का बेटा, टीएमसी वालों का भतीजा, आप का नुमाइंदा और आरजेडी के बेटा-बेटी आदि शामिल है। ऐसे ये पांच साल बारी-बारी पीएम बनना चाहते हैं।
संविधान से ऊपर कुछ नहीं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहेब कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। दलित, एस-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं दिया जाएगा। ये संविधान के खिलाफ है और मोदी के लिए संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है।
गरीब परिवारों के घर बनवाउंगा ये गारंटी है
पीएम नरेंद्र मोदी ने पाटली पुत्र में सभा के दौरान जनता से कहा कहा कि चार जून के बाद यहां सभी गरीबों के लिए अपना घर बनाएगी मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब परिवार को उनका अपना घर बनाकर देगी। पीएम मोदी ने कहा कि तीन करोड़ नए घर बनवाउंगा ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे।
बिजली का बिल जीरो आएगा
पीएम सूर्यघर योजना के तहत बिजली का बिल जीरो आएगा। घर की छत पर सोलर प्लांट लगवाएगी सरकार वह भी मुफ्त है। इससे बिजली का बिल जीरो आया करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि सोलर प्लांट लगवाने का पैसा भी सरकार ही देगी।
वीडियो
https://x.com/i/broadcasts/1MnxnMdaMkEJO