यूपी पुलिस को झटका: हाईकोर्ट ने ट्वीटर इंडिया के एमडी को भेजा गया नोटिस किया खारिज

यूपी पुलिस ने बयान के लिए ट्वीटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को सीआरपीसी के सेक्शन 41ए के तहत नोटिस किया था। माहेश्वरी पुलिस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2021 10:38 AM IST / Updated: Jul 23 2021, 04:13 PM IST

नई दिल्ली। यूपी पुलिस को ट्वीटर मामले में हाईकोर्ट से झटका लगा है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यूपी पुलिस द्वारा ट्वीटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को भेजे गए नोटिस को क्वैश कर दिया है।

जून में सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के बुजुर्ग का दूसरे धर्म के युवकों द्वारा मारे जाने का फेक वीडियो वायरल हुआ था। यूपी पुलिस ने इस मामले में ट्वीटर को भी आरोपी बनाते हुए माहेश्वरी को नोटिस भेजा था। 

हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की नोटिस पर यह आदेश दिया था कि पुलिस माहेश्वरी का बयान वर्चुअल मोड पर ले सकती है या उनके आफिस या घर आकर भी रिकार्ड कर सकती है।

दरअसल, यूपी पुलिस ने बयान के लिए ट्वीटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को सीआरपीसी के सेक्शन 41ए के तहत नोटिस किया था। माहेश्वरी पुलिस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गए थे। 
 

Share this article
click me!