कर्नाटक: तलवार लेकर एक आदमी ने बोला- कांग्रेस की सरकार बनी तो कर देंगे पीएम मोदी की हत्या, हुआ ये अंजाम

Published : Mar 05, 2024, 12:09 PM IST
Mohammed Rasool Kaddare

सार

कर्नाटक के एक आदमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पीएम की हत्या कर देगा। 

बेंगलुरु। कर्नाटक के एक आदमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी दी है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर धमकी दी है। वीडियो में वह हाथ में तलवार लिए दिख रहा है। उसने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार देगा।

आरोपी की पहचान मोहम्मद रसूल कद्दारे के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हैदराबाद समेत कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है। रसूल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह तलवार लिए हुए है और पीएम मोदी को धमकी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने IPC की धारा 505(1)(b), 25(1)(b) और आर्म्स एक्ट के तहत यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

पिछले साल केंद्रीय एजेंसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी वाला ईमेल मिला था। इसमें कहा गया था कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाका किया जाएगा। धमकी भेजने वाले ने 500 करोड़ रुपए देने और जेल की सजा काट रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग की थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने की। पिछले साल मार्च में कर्नाटक के दावणगेरे में पीएम मोदी ने रैली की थी। इस दौरान सुरक्षा में चूक हुई थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा