
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तेलंगाना में हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने हैदराबाद के उज्जयिनी महाकाली देवस्थानम में पूजा की। इसके बाद वह संगारेड्डी गए। उन्होंने छह हजार 800 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
तेलंगाना को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही केंद्र सरकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बीते दस वर्षों से केंद्र सरकार तेलंगाना को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही है। इसी अभियान के तहत आज मैं लगातार दूसरे दिन आपके बीच तेलंगाना में हूं। राज्य के विकास से देश का विकास, मैं इस भावना पर चलता हूं। ये हमारे काम करने का तरीका है। इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार तेलंगाना की भी सेवा कर रही है।"
उन्होंने कहा, "आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का होना जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।"
पीएम मोदी ने दी इन विकास परियोजनाओं की सौगात
पीएम ने नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) केंद्र का उद्घाटन किया। इसे 350 करोड़ रुपए की लागत से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बनाया है। इससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास गतिविधियों को उन्नत करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
नरेंद्र मोदी ने मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (MMTS) चरण II और इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। MMTS के दूसरे चरण के 22 किलोमीटर का मार्ग स्वचालित सिग्नलिंग के साथ चालू कर दिया गया है। पीएम ने घाटकेसर-लिंगमपल्ली से मौला अली-सनथनगर जाने वाली एमएमटीएस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी ने इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-डीएमके परिवार को लूटने नहीं देंगे, लूटा हुआ पैसा वापस लेकर लोगों को देंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.