सार

नड्डा, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। राज्यसभा बुलेटिन में राज्यसभा की सीट खाली होने की सूचना दी गई है।

 

JP Nadda resigned as Rajya sabha MP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी है। जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। नड्डा, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। राज्यसभा बुलेटिन में राज्यसभा की सीट खाली होने की सूचना दी गई है। दरअसल, हाल ही में हुए राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव में बीजेपी ने जेपी नड्डा को गुजरात से प्रत्याशी बनाया था। वह गुजरात से भी जीतकर उच्च सदन में पहुंच गए हैं। 20 फरवरी को गुजरात से वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में हिमाचल की सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से 2012 से राज्यसभा सांसद रहे हैं। हालांकि, इस बार उनको बीजेपी ने गुजरात से भेजा है।

हिमाचल में एकमात्र सीट पर बीजेपी की जीत

हिमाचल में राज्यसभा की सिर्फ एक सीट थी और कांग्रेस का जीत निश्चित था। हालांकि, हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट को बीजेपी ने जीत ली है। यहां कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन में मुकाबला था। बीजेपी के पास 25 विधायक थे और कांग्रेस के छह विधायकों व तीन निर्दलीयों ने क्रास वोटिंग कर हर्ष महाजन को वोट किया। इसके बाद दोनों प्रत्याशी 34-34 वोट पाकर बराबर हो गए। फिर पर्ची निकालकर फैसला हुआ। पर्ची में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम निकला और हर्ष महाजन को इस तरह विजयी घोषित कर दिया गया। दरअसल, राज्यसभा चुनाव में बराबरी पर वोट होने पर पर्ची निकाली जाती है और जिसका नाम पर्ची में निकलता है उसे हारा हुआ माना जाता है।

जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी ने दो दिन पहले ही 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। छह मार्च को दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें:

भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने देखा, रिएक्टर वॉल्ट और कंट्रोल रूम में ली जानकारी