सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी ने किया सस्पेंड, जेडीएस ने लिया सख्त एक्शन

कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सेक्स स्कैंडल मामले में जनता दल (सेक्यूलर) ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सांसद पर कथित तौर पर कई महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप है। 

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस ने महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को भी पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई का प्रभाव आने वाले परिणामों पर पड़ सकता है।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने उनके घर में काम करने वाली महिला की शिकायत पर रविवार को प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने का मामला दर्ज किया। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

Latest Videos

पढ़ें. प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल: बीजेपी नेता ने जेडीएस से गठबंधन के पहले ही पेनड्राइव और 2976 वीडियो के बारे में शीर्ष नेतृत्व को दे दी थी जानकारी...

जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा को पौत्र को बुलाया जाएगा भारत
कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर का दावा है कि सेक्स स्कैंडल में फंसे आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवे गौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए कहा जाएगा। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित कर दी गई है। एसआईटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी।

पेन ड्राव के जरिए वीडियो वायरल किया
कर्नाटक में बीजेपी जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो को पेन ड्राइव के जरिए सार्वजनिक किया गया है। कर्नाटक में किसी स्कैंडल के इस तरह पेनड्राइव के जरिेए भंडाफोड़ करने का मामला उजागर नहीं हुआ है।लोकसभा चुनाव के बीच यह कथित  सेक्स स्कैंडल कहीं न कहीं तो जरूर चुनाव और मतदान को प्रभावित करेगा।

महिला का आरोप कई बार प्रज्जवल ने किया शोषण
महिला का आरोप है कि प्रज्जवल ने उसके साथ एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ मनमानी की। यहीं नहीं वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक प्रज्जवल ने उसका कई बार यौन शोषण किया और किसी से कुछ भी कहना पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी।   

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज