
गुवाहाटी। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले को लेकर राजनीति तेज है। कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस के बीच गठबंधन है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को असम के गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में भाजपा का स्टैंड बताया। इसके साथ ही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूछा कि राज्य की कांग्रेस सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
रेवन्ना वीडियो मामले में किए गए सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, "ऐसा सहन नहीं किया जा सकता। भाजपा का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं। देश की नारी शक्ति के साथ हैं। नरेंद्र मोदी का पूरे देश से कमिटमेंट है कि कहीं पर भी मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा।"
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?
गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जो हमपर आरोप लगाना चाहती है, मैं छोटी सी बात पूछना चाहता हूं। वहां सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। वे वीडियो आपके ध्यान में होंगे, क्योंकि समय पर जारी किए गए हैं। अब तक कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई क्यों नहीं की। कार्रवाई हमें नहीं करनी है। कानून-व्यवस्था राज्य का मामला है।"
यह भी पढ़ें- फर्जी जनसमर्थन पाने के लिए कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो फैलाया, दिख रही उनकी हताशा: अमित शाह
अमित शाह बोले-प्रियंका जी अपने मुख्यमंत्री से कीजिए सवाल
अमित शाह ने कहा, “प्रियंका गांधी हमसे सवाल पूछ रहीं हैं। मैं प्रियंका गांधी को कहना चाहता हूं। नरेंद्र मोदी और मुझसे सवाल पूछने की जगह अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से सवाल कीजिए। ये आपकी सरकार क्या कर रही है? क्यों जांच नहीं कर रही है? हम जांच के पक्ष में हैं। हमारे साथी दल जेडीएस ने भी उनके ऊपर कदम उठाने की घोषणा की है। आज शायद उनके कोर कमेटी की बैठक है। कदम उठाए भी जाएंगे। इस प्रकार की घटनाओं को सार्वजनिक जीवन में, समाज में या निजी तौर पर, कहीं भी कोई स्थान नहीं होना चाहिए। कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए। ये भारतीय जनता पार्टी का स्टैंड है। भाजपा में किसी स्तर पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। हम महिला शक्ति के अपमान की घोर निंदा करते हैं।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.