कार्ति चिदंबरम को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत, अब जा पाएंगे विदेश-जानें किन मामलों में चल रहा केस

कांग्रेस नेता को 15 से 27 सितंबर तक फ्रांस और ब्रिटेन की यात्रा करनी है। कोर्ट ने उनको विदेश जाने के लिए परमिशन दे दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने स्कैम संबंधित चार मामलों में चिदंबरम को राहत दी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कार्ति कथित तौर पर एयरसेल-मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया स्कैम के आरोपी हैं। कांग्रेस नेता को 15 से 27 सितंबर तक फ्रांस और ब्रिटेन की यात्रा करनी है। कोर्ट ने उनको विदेश जाने के लिए परमिशन दे दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने स्कैम संबंधित चार मामलों में चिदंबरम को राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश किसी भी जांच को प्रभावित नहीं करेगा न ही जांच में बाधा पहुंचेगी। कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी जांच कर रही है।

कई कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा बेटी से मिलने जा रहे

Latest Videos

अपनी याचिका में कार्ति चिदंबरम ने दावा किया कि उन्हें 18 से 24 सितंबर तक फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ में आयोजित होने वाले सेंट ट्रोपेज़ ओपन नामक एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद उन्हें लंदन की यात्रा भी करनी है। यूके में वह अपनी बेटी से मिलने के लिए जाना चाहते हैं, जो वहां काम करती है और रहती है। उन्होंने बताया कि वह लंदन में कुछ मीटिंग्स करेंगे और बिजनेस एक्टिविटीज में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी टोटस टेनिस लिमिटेड, एटीपी टूर्नामेंट की को-आर्गेनाइजर है। कंपनी ब्रिटेन में स्थापित की गई थी।

सीबीआई ने किया विरोध

हालांकि, सीबीआई के अलावा ईडी के वकीलों ने चिदंबरम को विदेश जाने की अनुमति का विरोध किया। ईडी व सीबीआई के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही जांच में चिदम्बरम की ओर से असहयोग का दावा किया। कोर्ट ने चिदंबरम को एफडीआर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से ₹ 1 करोड़ की सुरक्षा जमा राशि जमा करने का निर्देश दिया, और उसे इस अवधि के लिए अपनी यात्रा कार्यक्रम को औपचारिक बनाने और देश छोड़ने से पहले इसे रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया। इसमें उन स्थानों या होटलों का विवरण भी मांगा गया जहां वह ठहरेंगे और विदेश में उनके संपर्क नंबर भी मांगे गए।

यह भी पढ़ें:

Delhi के बाद अब पंजाब में बढ़ी टकराहट: गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने भगवंत मान सरकार को दी चेतावनी-राष्ट्रपति शासन की कर दूंगा सिफारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम