Tamil Nadu: करूर में मची भगदड़ के बाद अमित शाह ने CM से की बात, दिया मदद का भरोसा

Vivek Kumar   | ANI
Published : Sep 28, 2025, 12:20 AM IST
Union Home Minister Amit Shah (File Photo/ANI)

सार

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ के चलते 38 लोगों की मौत हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की है। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से मदद का भरोसा दिया है। 

Tamil Nadu Karur Stampede: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल से बात की और करूर में तमिझगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान राज्य में हुई भगदड़ का जायजा लिया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से हर तरह की मदद का भरोसा दिया।
 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से भगदड़ पर मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। शनिवार शाम को तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली में मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 58 अन्य घायल हो गए। कई लोग बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। सूत्रों ने कहा कि आयोजन स्थल पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ।

सेंथिल बालाजी पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री के निर्देश पर करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी ने बताया कि एमके स्टालिन स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने के लिए कल (रविवार) करूर का दौरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि निजी अस्पतालों को घायलों से कोई शुल्क नहीं लेने और सभी जरूरी मेडिकल देखभाल देने के निर्देश दिए गए हैं। 

तमिलनाडु के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने एएनआई को बताया, “इस बात की संभावना है कि 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो। मैं घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए करूर जा रहा हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की सार्वजनिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की।

यह भी पढ़ें- "मेरा दिल टूट गया, दर्द से तड़प रहा हूं", जानें भगदड़ में 38 लोगों की मौत के बाद क्या बोले विजय

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है। इस मुश्किल समय में उन्हें हिम्मत मिले। सभी घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: TVK प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़, 38 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया