"मेरा दिल टूट गया, दर्द से तड़प रहा हूं", जानें भगदड़ में 38 लोगों की मौत के बाद क्या बोले विजय

Published : Sep 28, 2025, 12:00 AM IST
TVK chief Vijay

सार

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से 38 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर विजय ने कहा, "मेरा दिल टूट गया है, पीड़ा से तड़प रहा हूं।" उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Tamil Nadu stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इसके चलते 38 लोग मारे गए हैं। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद एक्टर से नेता बने विजय ने कहा कि उनका दिल टूट गया है। वह असहनीय दर्द महसूस कर रहे हैं। विजय अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत चुनावी रैली कर रहे थे।

भगदड़ के बाद विजय ने X पर पोस्ट किया, "मेरा दिल टूट गया है।मैं असहनीय दर्द और दुख से तड़प रहा हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं करूर में जान गंवाने वाले प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

 

 

भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

करूर में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 38 लोगों की मौत हुई है। रैली में भारी भीड़ के बेकाबू होने से कई लोग बेहोश हो गए। इसके चलते विजय ने अपना भाषण रोका। भगदड़ के बाद उन्होंने अपनी रैली खत्म कर दी।

त्रिची एयरपोर्ट पर देखे गए विजय

इस दुखद घटना पर चुप्पी तोड़ने और अपने समर्थकों के लिए संदेश पोस्ट करने से लगभग एक घंटे पहले, विजय को दुर्घटनास्थल से निकलकर त्रिची एयरपोर्ट पर देखा गया था। इससे यह सवाल उठा कि क्या विजय ने भगदड़ की घटना के कारण मुश्किल में फंसे अपने समर्थकों को यूं ही अधर में छोड़ दिया और बिना कुछ कहे चले गए?

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: TVK प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़, 38 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इससे पहले, डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने विजय की चुप्पी पर उनकी कड़ी आलोचना की। डीएमके नेता ने विजय के ठिकाने और जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए कहा कि विजय और रैली आयोजक इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें- Vijay rally stampede: मरीज को गोद लिए भागते लोग, 7 वीडियो में देखें जान बचाने की जंग

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया