कश्मीर में इन 14 मोस्ट वांटेड लोकल टेररिस्टों की खैर नहीं, देखें लिस्ट

Published : Apr 27, 2025, 12:29 AM IST
Security personnel carry out a search operation at Baisaran following the Pahalgam terrorist attack

सार

Kashmir most wanted terrorist list: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में बड़ा एक्शन। फारूक टीडवा का घर ध्वस्त, 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी। जानिए किस आतंकी पर कितनी इनाम राशि और किस संगठन से है ताल्लुक।

Kashmir most wanted terrorist list: पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जबरदस्त अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के कालारूस इलाके के नरिकूट गांव में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मोस्ट वांटेड आतंकी फारूक अहमद टीडवा (Farooq Ahmed Teedwa) के घर को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया।

फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है और पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हमलों की साजिश रच रहा है। हालांकि, घर गिराने की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें घर को ध्वस्त करते हुए देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि जो भी निर्दोष लोगों के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल है, उसे हम खोज निकालेंगे, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिपा हो।

पहलगाम हमले के बाद घाटी में जबरदस्त सख्ती

22 अप्रैल को पहलगाम के बाइसरान (Baisaran) घाटी, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है, में आतंकवादियों ने खूनी खेल खेला। आतंकवादियों ने हमले में 26 निर्दोष टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 17 के आसपास टूरिस्ट घायल भी हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर के ही प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। आतंकियों ने पिकनिक मना रहे परिवारों, टट्टुओं पर सवारी कर रहे पर्यटकों और दुकानदारों को निशाना बनाया था। मृतकों में यूएई और नेपाल के नागरिक भी शामिल थे।

इस नरसंहार के बाद घाटी में आतंकियों और उनके सहयोगियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू हुई। फारूक टीडवा के अलावा कई अन्य लश्कर से जुड़े आतंकियों के घर भी ध्वस्त किए गए। सेना ने बिजबेहरा के आदिल हुसैन ठोकर उर्फ आदिल गोजरी, त्राल के आसिफ शेख और आदिल शेख का घर भी ध्वस्त कर दिया।

14 लोकल मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची जारी

उधर, जांच एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की पहचान कर एक सूची जारी की है। ये आतंकी पाकिस्तान से आए विदेशी आतंकियों को लॉजिस्टिकल और जमीनी सहायता प्रदान कर रहे हैं। ये आतंकी तीन संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हुए हैं।

देखिए लोकल मोस्ट वांटेड आतंकियों व सहायता करने वालों की लिस्ट:

  • आदिल रहमान डेंटू (21) - लश्कर का सोपोर जिला कमांडर
  • आसिफ अहमद शेख (28) - जैश का अवंतीपोरा जिला कमांडर
  • अहसान अहमद शेख (23) - पुलवामा में सक्रिय लश्कर आतंकी
  • हारिस नजीर (20) - पुलवामा में सक्रिय लश्कर आतंकी
  • आमिर नजीर वानी (20) - पुलवामा में सक्रिय जैश आतंकी
  • यावर अहमद भट - पुलवामा में सक्रिय जैश आतंकी
  • आसिफ अहमद खंडे (24) - शोपियां में सक्रिय हिजबुल आतंकी
  • नसीर अहमद वानी (21) - शोपियां में सक्रिय लश्कर आतंकी
  • शाहिद अहमद कुटय (27) - शोपियां में सक्रिय लश्कर और TRF से जुड़ा
  • आमिर अहमद डार - शोपियां में सक्रिय लश्कर सहयोगी
  • अदनान सफी डार - शोपियां में लश्कर और TRF के लिए काम कर रहा
  • जुबैर अहमद वानी (39) उर्फ अबू उबैदा उर्फ उस्मान - अनंतनाग में हिजबुल का चीफ ऑपरेशनल कमांडर
  • हारून राशिद गनई (32) - अनंतनाग में सक्रिय हिजबुल आतंकी
  • जाकिर अहमद गनी (29) - कुलगाम में सक्रिय लश्कर आतंकी

पहलगाम हमले से जुड़े पांच हमलावरों की पहचान

पहलगाम हमले की जांच में पांच हमलावरों की भी पहचान हुई है। इनमें से आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा पाकिस्तानी आतंकी हैं। इनके स्केच भी जारी किए गए हैं और प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। अन्य दो स्थानीय आतंकियों के नाम आदिल गुरी और अहसान सामने आए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी इस जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद कर रही है। NIA की टीम जल्द ही हमले की जगह से फोरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा कर विस्तृत जांच करेगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video