जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका, थलसेना और वायुसेना हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। उसकी ओर से जुलाई महीने के दौरान कुल 272 संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के चलते थलसेना, वायुसेना और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में लगा हुआ है। पाक समर्थित आतंकी संगठन राज्य में हमला करने की कोशिश में हैं।

कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना भी युद्ध की धमकी दे रही है। इसके अलावा सीमापार से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान की ओर से स्वतंत्रता दिवस से लगातार LOC पर फायरिंग की जा रही है। गुरुवार को कई घंटो तक कश्मीर के उरी, रौजौरी और केजी सेक्टर में तेज गोलीबारी हुई।

लगातार घुसपैठ की कोशिश
पाकिस्तान की सेना द्वारा फायरिंग की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है। जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 4 सैनिक ढेर हो गए। यहां तक की पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हो गए।

Latest Videos

 3 अगस्त को 7 बैट कमांडो को किया था ढेर
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 3 अगस्त को पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम (बैट) द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को ढेर कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP