पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग टी-20 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 6 अगस्त से 16 अगस्त तक होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी होंगे।
नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी हुक्मरान तरह तरह के हथकंड़े अपनाते रहते हैं। आतंकवाद का प्रश्रय देने वाला पाकिस्तान पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग कराकर अमन-शांति के प्रयासों का दिखावा कर रहा है। कश्मीर प्रीमियर लीग में दुनिया के कई देशों के खिलाडि़यों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
6 से 16 अगस्त तक होगा कश्मीर प्रीमियर लीग
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग टी-20 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 6 अगस्त से 16 अगस्त तक होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी होंगे।
यह टीमें प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगी
पीओके में आयोजित कश्मीर प्रीमियर लीग में बाग स्टैलियन, मीरपुर रॉयल्स, मुजफ्फराबाद टाईगर्स, ओवरसीज वॉरियर्स, कोटली लायंस औश्र रावलाकोट हॉक्स टीमें भाग लेंगी।
यह विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं
श्रीलंका के दिलशान तिलकरत्ने, इंग्लैंड के मैट प्रायर, मोंटी पनेसर, हर्शले गिब्स। अभी अन्य विदेशी खिलाडि़यों के नाम सामने नहीं आ सके हैं।
भारत का हिस्सा है पीओके
टूनामेंट मुजफ्फराबाद स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, भारत ने इस आयोजन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। भारत की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण है क्योंकि पीओके भारत का अभिन्न अंग है जिसे पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है।