मेरा बेटा मरा नहीं, वो शहीद हुआ है, अपनी मातृभूमि के लिए... कश्मीर में सरपंच की हत्या पर बोले पिता

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले में कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी। लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की हत्या घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर हुई। अशोक पंडित का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।

जन्मू. जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले में कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी। लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की हत्या घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर हुई। अशोक पंडित का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। अजय के पिता द्वारका नाथ पंडित ने कहा, उनका बेटा राष्ट्रभक्त था। वह अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हुआ है। 

द्वारका नाथ पंडित लकबावन गांव से फिर जम्मू आ गए। 30 साल पहले भी वे इस गांव से जम्मू आए थे। लेकिन उस वक्त उनका बेटा उनके साथ था। लेकिन इस बार उसी बेटा का शव था। 

Latest Videos

घर से 50 मीटर की दूरी पर मारी गोली
आतंकियों ने अजय को पीछे से गोली मारी। वे घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर थे। इससे थोड़ी देर पहले वही वे अपने पिता के साथ सेब के बाग से लौटे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजय की मौत पर दुख जताया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर दुख जताया। 

मेरा बेटा देशभक्त था
द्वारका नाथ पंडित ने कहा, जिस गांव में अजय पैदा हुआ, वहां लौटने के बाद कड़ी मेहनत की। द्वारका 1996-97 में दोबारा जम्मू से अपने गांव लौट आए थे। द्वारका ने बताया कि उनका बेटा किसी से डरता नहीं था। कहता था कि सेना के जवान जब ड्यूटी कर रहे हैं तो हमें यहां से क्यों भागना। यहीं जीऊंगा और यहीं मरूंगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!