हत्याओं से हताश कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारी, बोले-कश्मीर हमारे लिए सुरक्षित नहीं, जान बचा लीजिए...

बीते दिनों आतंकवादियों ने तहसीलदार ऑफिस में राजस्व कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राहुल भट की हत्या से इस समाज के लोगों में बेहद गुस्सा के साथ साथ जीवन का डर भी सताने लगा है। पिछले कुछ महीनों से आतंकवादी कश्मीरी पंडितों व प्रवासी श्रमिकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। 
 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों व प्रवासी श्रमिकों की हो रही हत्या से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है। आतंकियों द्वारा तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र भेजकर कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों ने सुरक्षित निकालने की भावुक अपील की है। इन सरकारी कर्मचारियों ने अपनी जान के एवज में नौकरी से इस्तीफा तक देने की बात सरकार से कही है। 

पीएम पैकेज व नॉन पैकेज के कर्मचारी ने भेजा सामूहिक इस्तीफा

Latest Videos

राहुल भट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग हताश हैं। आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए इस हत्याकांड के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों ने कश्मीर घाटी से निकासी के लिए एक हताश अपील की है। ऑल पीएम पैकेज एंप्लॉयीज फोरम ने 14 मई को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखे एक पत्र में लिखा, "हम, पीएम पैकेज कर्मचारी और गैर-पीएम पैकेज कर्मचारी आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें कश्मीर प्रांत से सुरक्षित निकाल लें और बचा लें। महोदय, आपकी सरकार हमें सुरक्षा देने में सक्षम साबित नहीं हो रही है। हम सामूहिक इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं ... कश्मीर हमारे लिए सुरक्षित नहीं है।"
इसके अलावा, पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे दुनिया में कहीं भी सेवा करने को तैयार हैं लेकिन कश्मीर में नहीं। पत्र में कहा गया है, 'हम यहां नहीं रह पा रहे हैं... हमें यहां रोजाना मारा जा रहा है।'
ऑल पीएम पैकेज कर्मचारी फोरम कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का एक निकाय है।

राज्य में हो रहा विरोध प्रदर्शन

12 मई को राहुल भट की मौत के बाद से कश्मीरी पंडित पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को, कश्मीर घाटी में 350 से अधिक सरकारी कर्मचारियों, सभी कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अपना त्याग पत्र सौंपा था। 

राहुल भट हत्याकांड

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी। आतंकवादियों ने सरकारी दफ्तर में घुसकर राहुल की प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारी। आतंकी समूह 'कश्मीर टाइगर्स' ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह आतंकी समूह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की शह पर काम कर रहा है। उधर, सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए शुक्रवार को एसआईटी का ऐलान किया था। राज्य सरकार ने राहुल भट की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनकी बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च भी उठाने की घोषणा की है। 

ये भी पढ़ें : 

कौन हैं त्रिपुरा के नए सीएम डॉ.माणिक साहा, बीजेपी में महज 6 साल के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक तय किया सफर

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

त्रिपुरा में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, तय करने के लिए शाह के खास सिपहसलार भूपेंद्र यादव पहुंचे अगरतला

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?