जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, इंटरनेशनल बॉर्डर के पास घुसपैठ की कोशिश

Published : Mar 23, 2025, 09:34 PM IST
Army Officer Killed In Encounter With Terrorists

सार

जम्मू-कश्मीर के Kathua में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी। Hiranagar Sector में घुसपैठियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू, इलाके में हाई अलर्ट। जानिए ताजा अपडेट।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ (Gunbattle) जारी है। यह एनकाउंटर हीरानगर सेक्टर के सांन्याल गांव में हुआ जब सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

घुसपैठ नाकाम, भारी गोलीबारी जारी

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों (Security Forces) ने जैसे ही इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।

 

 

जम्मू में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमले

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। आतंकी लगातार केंद्र शासित राज्य में अपनी गतिविधियों को बढ़ाने और हमले करने में लगे हुए हैं। 17 मार्च को कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। इसके अलावा, कुछ दिन पहले ही कठुआ में आतंकियों ने तीन निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी जिसमें एक 14 वर्षीय लड़का भी शामिल था।

इलाके में हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

कठुआ एनकाउंटर के चलते पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (IB) के पास घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पूरे राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बढ़ायी गई है।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?