केविन की प्रेमिका की भावुक अपील, कहा-मेरे माता-पिता को बख्श दो, उन्हें सजा मत दो

Published : Jul 31, 2025, 08:58 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 09:29 PM IST
Kavin Selvaganesh with his girlfriend

सार

Kavin Selvaganesh Honour Killing: Tamil Nadu के तिरुनेलवेली में दलित युवक की हत्या के बाद लड़की के भाई और पिता गिरफ्तार। पीड़िता का भावुक वीडियो वायरल – कहा, सच सिर्फ मुझे और Kavin को पता है, माता-पिता को सजा मत दो। मामला SC/ST Act के तहत दर्ज।

Kavin Selvaganesh Honour Killing: एक 23 वर्षीय दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर केविन सेल्वागणेश की बेरहमी से हत्या ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर दिया है। आरोप है कि लड़की के परिवार को ‘ऊंची जाति’ के चलते ये रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी कारण यह हत्या ऑनर किलिंग के रूप में सामने आई है। हालांकि, प्रेमिका के सामने आए दो इमोशनल वीडियो ने सबको चौका दिया है। कथित ऊंची जाति की प्रेमिका ने अपने वीडियो में कहा कि मेरे माता-पिता को मत सज़ा दो। जो हुआ, उसके पीछे उनका कोई हाथ नहीं। जो सच है, वो सिर्फ Kavin और मैं जानते हैं।

यह भी पढ़ें: चेन्नई के दलित टेक्नोक्रेट की हत्या, पुलिस अफसर दंपत्ति के बेटे पर आरोप, इलाका में तनाव

क्या कहा है लड़की ने वीडियो में?

मेरे माता-पिता को मत सज़ा दो। जो हुआ, उसके पीछे उनका कोई हाथ नहीं। जो सच है, वो सिर्फ Kavin और मैं जानते हैं। सबने अपनी बात कही, किसी ने मुझसे नहीं पूछा मैं कैसी हूं। मेरे माता-पिता को मत घसीटो। किसी को नहीं पता कि Kavin और मेरे बीच क्या रिश्ता था। कोई कुछ भी मत कहो। उन्हें छोड़ दो। वीडियो में प्रेमिका ने कहा

प्रेमिका ने यह भी कहा कि मीडिया और लोग सिर्फ जज कर रहे हैं, पर किसी ने उसके जज़्बात नहीं समझे । सिर्फ एक लड़की ने अखबार में मुझसे सहानुभूति जताई। बाकी सब बस बोल रहे हैं।

 

 

हत्या से एक दिन पहले तक सब कुछ सामान्य था

वीडियो में लड़की ने बताया कि 28 जुलाई को उसने Kavin से कहा कि वह उसके घरवालों से शादी की बात करे। लेकिन उसी दिन Kavin के दादा की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे उस क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां वह काम करती थी। Kavin भी वहां आया और अचानक गायब हो गया। युवती ने कहा कि मैंने उसकी मां को खाने भेजा और कहा कि मैं Kavin को कॉल करने बोल दूंगी लेकिन तभी ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: 13 साल की बच्ची के साथ 40 साल के शादीशुदा ने लिए फेरे, दलाल से मिलकर पहली पत्नी करा रही थी शादी

CCTV में भाई के साथ दिखा Kavin, फिर मिली लाश

CCTV फुटेज में Kavin को लड़की के भाई Surjith के साथ उसकी बाइक पर जाते हुए देखा गया। कुछ देर बाद Kavin की लाश मिली। सुरजीत ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उस पर हत्या, SC/ST एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पिता सरवानन पुलिस सब-इंस्पेक्टर हैं। हत्या के आरोप में सरवानन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा प्रेमिका की मां को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वह भी पुलिस विभाग में ही कार्यरत हैं।

Kavin के माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार

दलित युवक के परिवार ने साफ कह दिया कि यह ऑनर किलिंग है और जब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव को स्वीकार नहीं करेंगे।

कमल हासन ने की हत्या की निंदा

इस घटना ने राज्य की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। AIADMK और BJP ने DMK सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर फेलियर का आरोप लगाया है। अभिनेता से नेता बने राज्यसभा सांसद कमल हासन ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जातिवाद के खिलाफ एकजुट लड़ाई होनी चाहिए। इस तरह के अपराधों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना