पहले करोड़पति बने, फिर रोडपति...अब शिक्षक बने केबीसी विनर सुशील कुमार, सोशल मीडिया पर खुद किया ये पोस्ट

Published : Dec 26, 2023, 06:23 PM IST
SUSHIL KBC

सार

केबीसी में पांच करोड़ की राशि जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार न 12 साल पहले इतिहास रच दिया था। सुशील कुमार ने हाल ही सोशल मीडिया पर फिर पोस्ट डाले हैं जिसमें उसने दो-दो सरकारी नौकरियां मिलने की जानकारी साझा की है।

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर आने वाले अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' वर्षों से सभी का पसंदीदा कार्यक्रम बना हुआ है। इस शो में लखपति तो कई बने हैं लेकिन गिने चुने लोग ही अब तक करोड़पति बने है। लेकिन बिहार के लाल ने केबीसी में पांच करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया था। 12 साल पहले बिहार के सुशील कुमार ने ये कारनामा कर दिखाया था। हालांकि बाद में शराब की लत ने उनका सबकुछ बर्बाद भी कर दिया था लेकिन बाद में वे फिर ट्रैक पर आ गए। 

बिहार के मोतिहारी जिले से हनुमानगढ़ के रहने वाले सुशील कुमार ने अब अपनी मेहनत और शिक्षा के दम पर दो-दो सरकारी नौकरियां क्वालिफाई की हैं। सुशील कुमार ने बीपीएससी  यानी बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आने वाली सरकारी नौकरियों में बाजी मारी है। 

सोशल माडिया पर पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
केबीसी में 5 करोड़ी बनने वाले सुशील कुमार ने दो-दो नौकरियां मिलने पर खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी सभी से साझा की है। उन्होंने बताया है कि उनकी रैंक 119 आई है। खास बात ये है सुशील कुमार ने 12 साल पहले केबीसी में 5 करोड़ की धनराशि जीत ली थी इसके बाद भी वे लगातार पढ़ाई को लेकर कॉन्संट्रेट करते रहे और सफलता हासिल की। 

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्वालीफाई की
बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में TRE 2.0 का रिजल्ट जारी किया है। इस रिजल्ट में विद्यालय सह अध्यापक पद के लिए चयनित एक उम्मीदवार की लिस्ट शामिल है। इस परीक्षा में सुशील कुमार ने फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 11-12वीं को मनोविज्ञान के प्रश्नपत्र में सफलता हासिल कर चयन सूची में अपना शामिल कराने में सक्षम हो पाए हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल