दिल्ली सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कीं, अगले सेमेस्टर में प्रमोट किए जाएंगे बच्चे

Published : Jul 11, 2020, 02:18 PM ISTUpdated : Jul 11, 2020, 02:21 PM IST
दिल्ली सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कीं, अगले सेमेस्टर में प्रमोट किए जाएंगे बच्चे

सार

कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद्द कर दी है। दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सभी युनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्जाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट युनिवर्सिटीज के लिए लिया गया है।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद्द कर दी है। दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सभी युनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्जाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट युनिवर्सिटीज के लिए लिया गया है।

- उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर आने वाली सभी सेंट्रल युनिवर्सिटीज के लिए केंद्र को निर्णय लेना है। इसके लिए दिल्ली मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश की दूसरी सेंट्रल युनिवर्सिटीज के लिए भी लिया जाए।

प्रमोट किए जाएंगे बच्चे
उन्होंने कहा, कि सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा। बता दें कि भारत में कोरोना से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यहां अभी तक 109140 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3300 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में दिल्ली में 21146 संक्रमित मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं अब तक 84694 संक्रमितों का सफल इलाज हुआ है।

PREV

Recommended Stories

Bisleri-Kinley-Aquafina और Rail Neer मिनरल वॉटर है या पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर? जानें जवाब
Delhi Airport Viral Incident: यात्री से मारपीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट सस्पेंड-क्या हुआ था?