RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- कोरोना 100 साल का सबसे बड़ा संकट, नौकरियों पर पड़ेगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दांस शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 'कोविड-19 का कारोबार और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव' वर्चुअल कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना को बीते 100 साल का सबसे बड़ा संकट करार दिया। 

नई दिल्ली.  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दांस शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 'कोविड-19 का कारोबार और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव' वर्चुअल कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना को बीते 100 साल का सबसे बड़ा संकट करार दिया। दास ने कहा, इस संकट का असर उत्पादन और नौकरियों पर पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इससे वैश्विक ऑर्डर , ग्लोबल वैल्यू चेन और लेबर कैपिटल मूवमेंट पर भी पड़ेगा। 

RBI गवर्नर दास ने कहा, कोरोना के चलते आए आर्थिक संकट को दूर करने और वित्तीय सिस्टम को बचाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था में रिकवरी के लिए भी काम किया जा रहा है। वित्तीय स्थिरता इस समय काफी अहम है। 
 
एनपीए में होगी बढ़ोतरी
आरबीआई गवर्नर के मुताबिक, महामारी की वजह से एनपीए में बढ़ोतरी होगी। इससे कैपिटल में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा, पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में आई समस्या को खत्म करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से भी बात की गई है। 

Latest Videos

फरवरी 2019 से रेपो रेट में हुई कटौती
दास ने कहा, आरबीआई ने फरवरी 2019 से अब तक रेपो रेट में 250 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस साल रेपो रेट में अब तक 135 बेसिस पॉइंट की कटौती की। उन्होंने कहा, इस संकट में भारतीय कंपनियां और उद्योग काफी अच्छा कर रहे हैं। दास ने कहा, प्रतिबंधों में छूट के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था के सामान्य स्थिति की ओर लौटने के संकेत मिल रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल