दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अस्पतालों के प्रमुखों और सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना पर बात की जाएगी। पूरे देश में 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का काम शुरू होने वाला है।
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अस्पतालों के प्रमुखों और सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना पर बात की जाएगी। पूरे देश में 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का काम शुरू होने वाला है।
सुबह 11 बजे होगी बैठक
मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे कोरोनो वायरस वैक्सीन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। कल केजरीवाल ने घोषणा की थी कि अगर केंद्र ने लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन प्रदान करेगी।
वैक्सीन पर भ्रांतियां ना फैलाएं- केजरीवाल
मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए: दिल्ली सीएम
दिल्ली पहुंची दोनों वैक्सीन
दिल्ली में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों पहुंच चुकी हैं। बुधवार को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची। जबकि इससे पहले मंगलवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की खेप दिल्ली पहुंची थी।