केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान इंडिया गठबंधन की महारैली में सुनीता के तीखे भाषण समेत कई बातें उनके पक्ष में जा सकती हैं?
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अरविंद केजरीवाल के फैसले को आम आदमी पार्टी ने मंजूरी दे दी है. केजरीवाल कल इस्तीफा देंगे, AAP ने इसकी जानकारी दी है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केजरीवाल अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। पूरी दुनिया में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा हो रही है। पहली बार ईमानदारी के नाम पर चुनाव होने जा रहा है। केजरीवाल अकेले संघर्ष करके बाहर आए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता कह रही है कि कल ही वोट देकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के फैसले की सराहना कर रही है और एक हफ्ते के अंदर नए मुख्यमंत्री समेत तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से जनता में आक्रोश है और यह आक्रोश चुनाव में देखने को मिलेगा।
इस बीच, पार्टी में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। AAP ने यह तय किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। पार्टी के एक धड़े ने मांग की है कि केजरीवाल की जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने इसके पीछे केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान इंडिया गठबंधन की महारैली में सुनीता के दिए गए तीखे भाषण का हवाला दिया है। हालांकि, इस मामले में केजरीवाल का रुख निर्णायक होगा।
वहीं, AAP नेतृत्व चुनाव से पहले की गई चाल बताते हुए केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के आरोपों का पुरजोर खंडन कर रहा है। AAP का कहना है कि केजरीवाल ने अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए इस्तीफा देने की घोषणा की है। AAP विधायक और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में यह जानकारी दी। सोमनाथ भारती ने एशियानेट न्यूज़ से कहा कि अगर विधायक केजरीवाल से इस्तीफा न देने की अपील करते हैं तो भी वह नहीं मानेंगे और बीजेपी को केजरीवाल जैसी शख्सियत समझ नहीं आती है। सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल बेईमान होने का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे और वह मोदी की तरह बिना बहुमत के चिपके रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं।