
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब कांग्रेस के निशाने पर हैं। अगले साल पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने वहां हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था। इसके बाद से कांग्रेस उन्हें 'घेरने में' लगी है। कांग्रेस के प्रवक्ता एक के बाद एक ट्वीट करके केजरीवाल को झूठा करार दे रहे हैं।
झांसा का खुलासा
अजय माकन ने एक नया ट्वीट किया है। इसमें केजरीवाल पर विज्ञापनों में पैसा फूंकने का आरोप लगाया है। इसकी टैग लाइन दी है-झांसा का खुलासा। अजय मकान ने लिखा-पंजाब से क्षेत्रफल में 34 गुना छोटी दिल्ली में हर वर्ष केंद्र सरकार 34,000cr रुपये खर्च करती है। प्रति व्यक्ति 47,000 रु दिल्ली के लिए, पर दिल्ली में पानी नहीं, नई DTC बस नहीं, Metro निर्माण ठप्प, नए अस्पताल नहीं। सब विज्ञापनों मे उड़ गया?
इससे पहले बिजली के मुद्दे पर भी घेरा था
अजय माकन पिछले कई दिनों से 'झांसा V/s खुलासा' टैग लाइन से केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वे लगातार ट्वीट करके दिल्ली सरकार पर प्रहार कर रहे हैं। अजय माकन कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार देश में सबसे महंगी बिजली दे रही है। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। (क्लिक करके पढ़ें यह बयान)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.