हिंदू मान्यताओं और श्री गणेश पर टिप्पणी कर बुरी तरह फंसे केरल के स्पीकर एएन शमसीर, हिंदूवादी संगठनों ने कराया एफआईआर, किया माफी की मांग

विधानसभा स्पीकर एएन शमसीर के खिलाफ बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठन मुखर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने स्पीकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 25, 2023 12:15 PM IST

Kerala Assembly speaker AN Shamseer controversial statement: केरल विधानसभा के अध्यक्ष ए एन शमसीर, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान देकर फंस गए हैं। बीजेपी सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने स्पीकर को हटाने की मांग की है। बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराया है। हिंदूवादी संगठन मुखर होकर व्यापक विरोध करने के साथ ही माफी की डिमांड कर रहे हैं।

हिंदूवादी संगठन मुखर

विधानसभा स्पीकर एएन शमसीर के खिलाफ बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठन मुखर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने स्पीकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने शमसीर से माफी की डिमांड की है। विश्व हिंदू परिषद ने शमसीर के खिलाफ राज्य में व्यापक स्तर पर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। विहिप ने एएन शमसीर को बाहर करने की मांग को लेकर भारत के राष्ट्रपति और राज्य के राज्यपाल को एक याचिका भी सौंपने का फैसला किया है। वीएचपी के प्रदेश महासचिव वीआर राजशेखरन ने कहा कि स्पीकर ने अस्वीकार्य गलती की है। हिंदू ऐक्यवेदी ने भी स्पीकर से माफी की मांग की है।

तिरुवनंतपुरम पुलिस में बीजेपी ने कराया एफआईआर

बीजेपी के तिरुवनंतपुरम जिला उपाध्यक्ष आर एस राजीव ने स्पीकर एएन शमसीर के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए तहरीर दी है। तहरीर में बीजेपी नेता ने दावा किया कि स्पीकर ने हिंदू मान्यताओं का अपमान किया है। उन्होंने सोमवार को तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई।

क्या है आरोप विधानसभा अध्यक्ष पर?

राज्य विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं का अपमान किया है। उन्होंने भगवान श्री गणेश को सिर्फ एक मिथक करार दिया। शमसीर का बयान 21 जुलाई को आया था। वह एर्नाकुलम जिले के कुन्नाथुनाडु सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विद्या ज्योति समारोह में पहुंचे थे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर बोलते हुए एएन शमसीर ने कहा कि केंद्र सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के बजाय बच्चों को हिंदू मिथकों के बारे में शिक्षित करने का प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि वे यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि प्लास्टिक सर्जरी, बांझपन चिकित्सा और विमान हिंदू धर्म की शुरुआत से ही मौजूद हैं। लेकिन जब मैं स्कूल में था तब राइट ब्रदर्स को हवाई जहाज बनाने का श्रेय दिया गया था। वे वर्तमान में यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि पुष्पक विमान पहला विमान है। शमसीर ने कहा कि हिंदुत्व विचारकों ने यह अवधारणा फैलाई कि भगवान गणेश ने अपना चेहरा प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से प्राप्त किया। स्पीकर ने इसे मिथक बताया।

यह भी पढ़ें:

Big News: मेघालय CM Office पर भीड़ ने बोला हमला, पांच सुरक्षाकर्मी घायल, कई गाड़ियां फूंकी, तुरा में कर्फ्यू

Share this article
click me!