विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर बरसे पीएम मोदी, कहा-'इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी भी यह नाम जोड़ चुके'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) पर करारा हमला बोला है और उसे इंडियन मुजाहिदीन ईस्ट इंडिया कंपनी बताया है।

 

PM Modi Jibe Opposition. पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की शुरूआत से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A शब्द को लेकर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सिर्फ इंडिया नाम हड़पने से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन ने भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा गया।

विपक्ष पर हमलावर हुए पीएम मोदी

Latest Videos

भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिशाहीन होने के साथ ही विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। पीएम ने कहा कि विपक्ष का रवैया ऐसा लगता है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रहने की इच्छा नहीं है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया है। निशिकांत ने कहा कि 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ और यह काम अंग्रेजों ने ही किया। हमने पीपुल्स फ्रंट पर प्रतिबंध लगाया और वो भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल करते थे। आज के समय में इंडिया शब्द जोड़ना फैशन बन गया है और अर्बन-नक्सलवाद से जुड़े लोग खुद को इंडिया से जोड़कर वैध बनने का दिखावा करते हैं।

जया बच्चन ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं पीएम पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगी क्योंकि मैं पीएम की कुर्सी की इज्जत करती हूं। हां उनकी पार्टी और उनके द्वारा जो भी कहा जा रहा है, उसका जवाब उन्हें 2024 में मिल जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस भी अंग्रेजों ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों की थी। आजकल इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखा जाता है, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम है।

यह भी पढ़ें

Parliament Monsoon Session: पीए्म के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार- 'हम मणिपुर की बात कर रहे, वे ईस्ट इंडिया कंपनी की'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?