
PM Modi Jibe Opposition. पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की शुरूआत से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A शब्द को लेकर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सिर्फ इंडिया नाम हड़पने से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन ने भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा गया।
विपक्ष पर हमलावर हुए पीएम मोदी
भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिशाहीन होने के साथ ही विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। पीएम ने कहा कि विपक्ष का रवैया ऐसा लगता है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रहने की इच्छा नहीं है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया है। निशिकांत ने कहा कि 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ और यह काम अंग्रेजों ने ही किया। हमने पीपुल्स फ्रंट पर प्रतिबंध लगाया और वो भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल करते थे। आज के समय में इंडिया शब्द जोड़ना फैशन बन गया है और अर्बन-नक्सलवाद से जुड़े लोग खुद को इंडिया से जोड़कर वैध बनने का दिखावा करते हैं।
जया बच्चन ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं पीएम पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगी क्योंकि मैं पीएम की कुर्सी की इज्जत करती हूं। हां उनकी पार्टी और उनके द्वारा जो भी कहा जा रहा है, उसका जवाब उन्हें 2024 में मिल जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस भी अंग्रेजों ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों की थी। आजकल इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखा जाता है, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.