सार
संसद के मॉनसून सत्र में लगातार गतिरोध जारी है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है।
Parliament Monsoon Session. संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है। लगातार तीन दिनों तक संसद में मणिपुर मामले को लेकर हंगामे की स्थिति बनी रही। अब केंद्र सरकार और विपक्षी दल इस मुद्दे पर आगे की रणनीति को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में फिर हंगामा हुआ कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के बयान पर पलटवार किया और कहा कि मणिपुर की बात कर रहे हैं, ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं।
इससे पहले विपक्षी दलों की बैठक में यह तय किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। विपक्ष संजय सिंह के निलंबन मामले में वोटिंग भी कराना चाहता है।
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह निलंबित
मणिपुर मुद्दे पर हंगामे को लेकर राज्यसभा के सभापति ने सख्ति बरती है। आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी की थी। सभापति के बार-बार करने पर भी संजय सिंह अपनी कुर्सी पर नहीं गए थे, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। इसके विरोध में आप नेता संजय सिंह पूरी रात संसद के बाहर विरोध में धरना देते रहे। वहीं दूसरे दलों के कई नेता भी मणिपुर मसले पर धरना दे रहे हैं।
मणिपुर मामले को लेकर संसद में गतिरोध
संसद के माॉनसून सत्र का तीन दिन इसी मामले की भेंट चढ़ गया है। विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जबकि बीजेपी के नेता विपक्ष पर आरोप लगा रही है। सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीएम को सदन में आकर बयान देना चाहिए। हम उस बयान पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। आप बाहर बोल रहे हैं लेकिन अंदर नहीं, यह संसद का अपमान है जबकि यह गंभीर मामला है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी नेताओं पर बहस से भागने का आरोप लगाया और अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाया। कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें मणिपुर की दो आदिवासी महिलाओं को नग्न परेड कराते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें