केरल बीजेपी ने खत्म किया Asianet News के साथ दो साल से चल रहा असहयोग, सुरेंद्रन बोले- मीडिया की आजादी खत्म कर रही विजयन सरकार

Published : Jul 10, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 12:42 PM IST
K Surendran

सार

केरल बीजेपी ने Asianet News के साथ दो साल से चल रहा असहयोग खत्म कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि राज्य सरकार मीडिया का उत्पीड़न कर रही है। भाजपा प्रेस की स्वतंत्रता के लिए खड़ी होने को बाध्य है।

कोच्चि। केरल बीजेपी ने Asianet News के साथ दो साल से चले आ रहे असहयोग को खत्म करने का फैसला किया है। पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला राज्य सरकार द्वारा लगातार मीडिया का उत्पीड़न किए जाने के चलते लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने इसकी घोषणा बयान जारी कर की है।

अपने बयान में सुरेंद्रन ने कहा कि हम Asianet News के साथ असहयोग खत्म कर रहे हैं। राज्य की एलडीएफ सरकार लगातार मीडिया का उत्पीड़न कर रही है। इसे देखते हुए हमने यह फैसला लिया है। इस कठिन समय में भाजपा मीडिया के साथ है। भाजपा प्रेस की स्वतंत्रता के लिए खड़ी होने के लिए बाध्य है। मीडिया और प्रेस की आजादी को राज्य सरकार की मशीनरी द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

सीपीएम के फासीवादी दृष्टिकोण को स्वीकार नहीं कर सकता केरल

सुरेंद्रन ने कहा कि केरल अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। केरल Asianet News और उसके पत्रकारों के खिलाफ सीपीएम के इस फासीवादी दृष्टिकोण को स्वीकार नहीं कर सकता। वर्तमान स्थिति आपातकाल के दिनों की याद दिलाती है।

मीडिया की स्वतंत्रता नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं सीएम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की सरकार केरल में मीडिया की स्वतंत्रता को नष्ट करने और मीडियाकर्मियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को दबाने की कम्युनिस्ट सरकार की कोशिश के खिलाफ भाजपा मजबूत सार्वजनिक विरोध का नेतृत्व करेगी।

यह भी पढ़ें- वाम समर्थक ने उगला सिंधु सूर्यकुमार के खिलाफ जहर, सोशल मीडिया पर पूर्व जज को लोग लगा रहे जमकर फटकार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?