शिक्षिका की आत्महत्या: 6 साल से वेतन नहीं, क्या स्कूल है जिम्मेदार?

Published : Feb 20, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Feb 20, 2025, 04:05 PM IST
Suicide

सार

केरल में एक महिला शिक्षिका ने 6 साल तक वेतन न मिलने पर आत्महत्या कर ली। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है।

Kerala school teacher suicide: केरल में एक कैथोलिक स्कूल की महिला टीचर को एक दो नहीं, बल्कि छह साल तक वेतन नहीं मिला। तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है। पीड़ित महिला की पहचान 29 साल की अलीना बेनी के रूप में हुई है। वह कोझिकोड जिले के कोडेनचेरी स्थित सेंट जोसेफ लोअर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी। बुधवार दोपहर को वह अपने घर पर मृत पाई गई। थामारसेरी का कैथोलिक धर्मप्रांत सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल चलाता है।

केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। वेतन नहीं दिए जाने की बात कहां तक सही है इसकी जांच शिक्षा महानिदेशक को करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी।"

जून 2024 में वर्तमान स्कूल में आने से पहले अलीना ने उसी मैनेजमेंट के तहत एक अन्य स्कूल में 5 साल तक काम किया था। आरोप है कि उसे पिछले छह साल से वेतन नहीं दिया गया था।

अलीना के पिता बेनी ने बताया स्कूल मैनेजमेंट को मौत के लिए जिम्मेदार

अलीना के पिता बेनी ने कहा, "मेरी बेटी की मौत के लिए स्कूल मैनेजमेंट जिम्मेदार है। पहली बार उसे थामारसेरी सूबा के कट्टिप्पारा के नाजरेथ लोअर प्राइमरी स्कूल में रखा गया था। उसे पहले से पढ़ा रहे शिक्षक के बर्खास्त किए जाने पर बनी जगह पर भर्ति किया गया था। जब वह शिक्षक अपने पोस्ट पर लौटा तो मेरी बेटी की नौकरी चली गई। इसके बाद हमने बात की तो मैनेजमेंट ने पिछले साल जून में मौजूदा स्कूल में नई पोस्टिंग दे दी। डायोसीज के तहत आने वाली शैक्षिक एजेंसी ने मेरी बेटी को यह लिखित में देने के लिए मजबूर किया कि उसे स्कूल में 5 साल के काम के लिए कोई वेतन नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरुः जेसीबी की चपेट में मासूम, 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

वेतन न मिलने से निराश थी महिला टीचर

शिक्षिका के पिता ने कहा, "वह इस उम्मीद में सहमत हो गई थी कि उसकी नियुक्ति हो जाएगी, लेकिन वह वेतन न मिलने से निराश थी। स्कूल पीटीए (अभिभावक-शिक्षक संघ) उसके दैनिक बस किराए के लिए पैसे जुटा रहा था। चर्च मैनेजमेंट ने एक पैसा भी नहीं दिया। हमने नौकरी पाने के लिए मैनेजमेंट को बड़ी रकम दी थी।"

यह भी पढ़ें- रोज सुबह 3 बजे मुर्गा करता है कुकड़ू कू, जानें परेशान पड़ोसी ने क्या किया…

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला