केरल के सीएम पिनराई विजयन ने की केन्द्र सरकार की तारीफ, इस काम के लिए कहा- धन्यवाद

Published : Aug 22, 2021, 05:40 PM IST
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने की केन्द्र सरकार की तारीफ, इस काम के लिए कहा- धन्यवाद

सार

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा- विदेश मंत्रायल के स्पोकपर्सन और पीएमओ द्वारा केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है।

नई दिल्ली. अफगानिस्तान से भारतीय की वापसी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की केरल के सीएम पिनराई विजयन ने तारीफ की है। उन्होंने विदेश मंत्रायल और पीएमओ के पहल की तारीफ की है। पिनराई विजयन ने तारीफ करते हुए कहा- केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है।

इसे भी पढे़ं-  काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

क्या कहा पिनराई विजयन ने?
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा- विदेश मंत्रायल के स्पोकपर्सन और पीएमओ द्वारा केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है। सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद। सहायता की आवश्यकता वाले केरलवासी नोरका रूट्स या विदेश मंत्रालय के 24x7 विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

रविवार को 168 लोग पहुंचे भारत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 168 लोगों को लेकर वायुसेना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच चुका। इनमें 107 भारतीय हैं। इन लोगों में भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनका परिवार भी देश छोड़कर यहां आया हैं। होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से अपने साथ ले गया था। तालिबान ने कहा था कि ये अफगानी हैं इसलिए देश नहीं छोड़ सकते। हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। भारत की सरजमीं पर पहुंचते ही सांसद नरेंदर सिंह खालसा भावुक हो गए।

इसे भी पढे़ं- अफगानिस्तान से भारत आए मासूम को एयरपोर्ट में चूमने लगी छोटी बच्ची, भावुक कर देंगी वतन वापसी की ये तस्वीरें 

काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं लोग
अफगानिस्तान छोड़ने वाले लोगों की काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है। काबुल एयरपोर्ट को छोड़कर तालिबानियों ने पूरे अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है। जो लोग काबुल एयरपोर्ट पर आ रहे हैं तलिबान उन लोगों को रोक रहा है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया