केरल के सीएम पिनराई विजयन ने की केन्द्र सरकार की तारीफ, इस काम के लिए कहा- धन्यवाद

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा- विदेश मंत्रायल के स्पोकपर्सन और पीएमओ द्वारा केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है।

नई दिल्ली. अफगानिस्तान से भारतीय की वापसी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की केरल के सीएम पिनराई विजयन ने तारीफ की है। उन्होंने विदेश मंत्रायल और पीएमओ के पहल की तारीफ की है। पिनराई विजयन ने तारीफ करते हुए कहा- केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है।

इसे भी पढे़ं-  काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

Latest Videos

क्या कहा पिनराई विजयन ने?
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा- विदेश मंत्रायल के स्पोकपर्सन और पीएमओ द्वारा केरलवासियों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने और स्वदेश लाने का प्रयास सराहनीय है। सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद। सहायता की आवश्यकता वाले केरलवासी नोरका रूट्स या विदेश मंत्रालय के 24x7 विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

रविवार को 168 लोग पहुंचे भारत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 168 लोगों को लेकर वायुसेना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच चुका। इनमें 107 भारतीय हैं। इन लोगों में भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनका परिवार भी देश छोड़कर यहां आया हैं। होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से अपने साथ ले गया था। तालिबान ने कहा था कि ये अफगानी हैं इसलिए देश नहीं छोड़ सकते। हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। भारत की सरजमीं पर पहुंचते ही सांसद नरेंदर सिंह खालसा भावुक हो गए।

इसे भी पढे़ं- अफगानिस्तान से भारत आए मासूम को एयरपोर्ट में चूमने लगी छोटी बच्ची, भावुक कर देंगी वतन वापसी की ये तस्वीरें 

काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं लोग
अफगानिस्तान छोड़ने वाले लोगों की काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है। काबुल एयरपोर्ट को छोड़कर तालिबानियों ने पूरे अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है। जो लोग काबुल एयरपोर्ट पर आ रहे हैं तलिबान उन लोगों को रोक रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज