
नई दिल्ली। मोदी के विरोध में विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच उपजे असंतोष को ठीक नहीं कर पा रही है। पंजाब, छत्तीसगढ़ के बाद अब केरल कांग्रेस में आंतरिक विवाद सरेआम हो चुका है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाने वाले केरल कांग्रेस के सचिव पीएस पारसनाथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पारसनाथ पार्टी हाईकमान को भी चुनौती दे रहे थे। केरल कांग्रेस चीफ के सुधाकरन ने पारसनाथ के बर्खास्तगी की जानकारी दी है।
राहुल गांधी को चिट्टी लिखकर वेणुगोपाल पर लगाए थे आरोप
पीएस पारसनाथ ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी। चिट्टी में उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। पारसनाथ ने लिखा था कि जबसे वेणुगोपाल ने चार्ज संभाला है, पार्टी में बिखराव नजर आने लगा है। सिर्फ केरल में ही नहीं, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत तमाम जगहों पर पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ी है।
वेणुगोपाल पर बीजेपी समर्थक होने का लगाया आरोप
पारसनाथ ने आरोप लगाया कि केरल में कार्यकर्ताओं को यह आशंका है कि केसी वेणुगोपाल बीजेपी के साथ मिलकर यहां कांग्रेस को धराशायी करने में लगे हैं।
पारसनाथ का लेटर सामने आने के बाद केरल से लेकर केंद्रीय कमेटी तक में खलबली मच गई। शाम होते होते पारसनाथ को पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया गया। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह घोषणा कर जानकारी दी है।
यहां पार्किंग स्थल पर लगा नोटिस बोर्डः गैर हिंदू गाड़ी पार्क न करें, होगी कार्रवाई
पाकिस्तान सीधे युद्ध करने में अक्षम, हमारी मजबूती से छोटे देश सुरक्षित महसूस करतेः राजनाथ सिंह
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.