
नई दिल्ली। आने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के मद्देनजर केरल कांग्रेस (Kerala Congress) के नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Meeting wirh sonia gandhi) से मुलाकात कर राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए। केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन गुुरुवार को दिल्ली पहुंचे और संकेत दिया कि एम लिजू और कृष्णन श्रीनिवासन इन चुनावों में प्रमुख उम्मीदवार हो सकते हैं।
साोनिया और राहुल चाहते हैं युवा उम्मीदवार
सुधाकरन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- मैंने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा की। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी श्रीनिवासन ने कहा कि पार्टी के दोनों ही नेता युवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। न केवल एम लिजू, बल्कि हम कृष्णन पर भी विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा- केरल कांग्रेस इकाई राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी और सूची एआईसीसी (AICC)नेतृत्व को भेजेगी। नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा। महिला नेताओं के नामों पर भी विचार किया जाएगा। सुधाकरन ने इस बातचीत के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया, क्योंकि इससे पार्टी को लंबे समय तक मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले CRPF जवान के परिजनों को मिलेगा 30 लाख, अन्य मामलों में अनुग्रह राशि हुई 20 लाख
31 मार्च को होने हैं चुनाव
केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने जी-23 नेताओं को भी बैठक में बुलाया है। उन्होंने कहा कि मैं शशि थरूर और अन्य जी-की बैठक में शामिल होने का स्वागत करता हूं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पार्टी के भीतर सभी समस्याएं जल्द ही हल हो जाएंगी। मैंने इस तरह की बातचीत शुरू करने के लिए जी-23 नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित करता हूं। केरल से राज्यसभा की तीन सीटें कांग्रेस के एके एंटनी, माकपा के के सोमप्रसाद और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के एम वी श्रेयम्स कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही हैं। 31 मार्च को चुनाव होने हैं। हालंाकि, अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं खोले हैं।
यह भी पढ़ें अल्पसंख्यक आयोगों में सिर्फ मुस्लिम अफसरों की नियुक्ति क्यों, कर्नाटक सरकार से SC ने मांगा जवाब
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.